केकड़ी 27 जुलाई (पवन राठी)बार एसोसिएशन केकड़ी ने प्रतिभावान बेटियों को सम्माननित करने के लिए बुधवार अपरान्ह समारोह आयोजित कर एक नई मिशाल पेश की।समारोह में अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश एक अम्बिका सोनी अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या दो कुंतल जैन
अपर मुख्य न्यायाधीश संख्या एक युवराज सिंह अपर मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट संख्या दो कविता राणावत सहित अधिवक्ता
वक्ताओं ने बेटियों को आने वाला कल बताते हुए उन्हें मकसद पर फोकस करने की नसीहत दी तो शायराना अंदाज में कहा अभी तो मुट्ठी भर जमीन नापी है पूरा आसमान अभी बाकी है।संस्कार के साथ साथ बेटियों को मोटीवेट करने पर भी वक्ताओं ने बल दिया।समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल चेतन धाबाई नवल किशोर पारीक सोनू सेन आदि ने संबोधित करते हुई सभी चारो प्रतिभावान बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
समारोह में वृंदा आहूजा पुत्री एडवोकेट मनोज आहूजा को सी बी एस ई दसवीं की परीक्षा में 95-60%अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मानसी दाधीच पुत्री एडवोकेट राजेश शर्मा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में 96-17%अंक प्राप्त कर मेरिट में आने पर एडवोकेट गजेंद्र कुमार गर्ग की पुत्री अर्पिता गर्ग का चयन राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित होने पर एवम न्यायिक परिवार के सदस्य( मुंशी) हरिशंकर चौधरी की पुत्री निकिता चौधरी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वी कक्षा में 90%प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर न्यायाधीशों एवम अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
केकड़ी बार और बेंच के सामूहिक समारोह में बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष रामावतार मीना वित्त सचिव सुरेंद्र सिंह धन्नावत पुस्तकालय सचिव विजयेंद्र पाराशर सामाजिक कल्याण सचिव सुनील जैन गजेंद्र पाराशर कुश बागला राजेश शर्मा शिव प्रताप सिंह राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल चेतन धाबाई हेमंत जैन मनोज आहूजा अब्दुल सलीम गौरी लोकेश शर्मा सुरेंद्र सिंह राठौड़ परवेज नकवी रोडुमल सोलंकी पवन कुमार राठी अनुराग पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
एडवोकेट केसरलाल चौधरी का जन्म दिवस भी बार द्वारा आज मनाया गया।
कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन एडवोकेट अब्दुल सलीम गौरी द्वारा किया गया।
