10वीं का प्रतिभा सम्मान समारोह 07 अगस्त को

मार्कशीट 02 अगस्त तक जमा करा सकते है।
अजमेर 27 जुलाई। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट, स्वामी ग्रुप एवं पंडित आत्माराम व्यास शताब्दी समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान से 07 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे रसोई बैकूवेट हाॅल, स्वामी काॅम्प्लेक्स में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. 10वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा। सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट की जायेगी।
कंवल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों ने 10वीं सी.बी.एस.ई. और राजस्थान बोर्ड में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, वे विद्यार्थी अपनी मार्कशीट की फोटो काॅपी के साथ सादे कागज पर हिन्दी में अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्कूल का नाम और मोबाईल नम्बर लिखकर स्वामी काॅम्पलेक्स की तीसरी मंजिल रसोई रेस्टोरेंट के काउण्टर पर पूर्व में दिनांक 02 अगस्त तक जमा करा सकते है।
हरी चन्दनानी ने बताया कि 30 जुलाई को 11 बजे 12वीं सी.बी.एस.ई. और राजस्थान बोर्ड में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थीयों का रसोई बैकूवेट हाॅल, स्वामी काॅम्प्लेक्स में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा व अवतार अगरबत्ती की ओर से पंजीकृत छात्र/छात्राओं को गिफ्ट हेम्पर दिया जायेगा।
हरी चन्दानी
मो. 96497 50811

error: Content is protected !!