यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल से संबंधित 06 रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) के लिये अनुमति दी गई है।
1. गाड़ी संख्या 09607, अजमेर-पुष्कर स्पेशल रेलसेवा
2. गाड़ी संख्या 09608, पुष्कर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा
3. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा
4. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा
5. गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर इण्टरसिटी रेलसेवा
6. गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट इण्टरसिटी रेलसेवा
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर