अजमेर।शनिवार!20/8/22 शहर काँग्रेस कमेटी के द्वारा आज स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी 78 वी जन्म जयन्ती मनाई गई !बडी संख्या मे काग्रेंस के पदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओ ने पंचशील नगर राजीव सर्किल स्थित राजीव स्मारक पर पुष्पाजंली अर्पित की गई व नारे लगाये गए राजीव गांधी अमर रहे ,जब तक सूरज चाँद रहेगा राजीव तेरा नाम रहेगा के नारे लगाये ! शहर काँग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माण व भारतीय सुचना क्रान्ति के जनक थे !उन्होने युवाओ को देश निमार्ण मे भागीदारी निभाने हेतु सैदेव प्रेरित किया !भारत को विकसीत देश बनाने मे उनके द्वारा किए गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश हमशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा ! तथा उनके जीवन मुल्य सदैव हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगे ! इस अवसर पर शहर काँग्रेस के अध्यक्ष श्री विजय जैन,पुर्व प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता,डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी,पुर्व सभापति कमल बाकोलीय, कुलदीप कपूर, गिरधर तेजवानी,महेश औझा,प्रताब यादव नौरत गुजर, बिपिन बैसील,रश्मी हिगोरानी,लक्ष्मी बुनदेल, मुननवर खान, कैलाश कोमल, मनीष सेन, सोना धनवानी,सौरभ यादव,सुरेश लडडर,गणेश चौहान ,राजनारारण अशोपा,समशुदीन, कमल गंगवाल, दिनेश के शर्मा, शिवराज भडाना,शक्ति सिह रलावता,अशोकसुकरिया,भोमसिह गुजर,नीरज यादव, मुकेश राठोर,धर्मा गुजर ईशवर टहलियानी,गिरिश आसनानी,विनोद आसनानी,महेन्द्र कटारिया,आमीन खान,निर्मल, सुरेश राठौड राजेश गोरा मौजूद थे
