केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के 4 महाविद्यालयों में से दो पर एबीवीपी व एक पर एनएसयूआई हुई काबीज

केकड़ी, 27 अगस्त,(पवन राठी) / छात्र संघ चुनाव के तहत शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार को हुई मतगणना के घोषित परिणाम में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के 4 महाविद्यालयों में से तीन महाविद्यालय पर एबीवीपी ने क्लीन स्वीप किया वही एकमात्र केकड़ी महाविद्यालय में एनएसयूआई ने 4 में से 3 सीटों पर कब्जा जमाया । केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के उपखंड सावर में राजकीय महाविद्यालय व संस्कृत महाविद्यालय दोनों में एबीवीपी के पैनल ने सभी सीटों पर विजय हासिल की वहीं विधानसभा क्षेत्र के दूसरे उपखंड सरवाड़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी एबीवीपी में चारों पदों पर विजय हासिल कर क्लीन स्वीप किया।
शनिवार को घोषित परिणाम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी मैं छात्र संघ चुनाव के घोषित परिणाम में 4 में से 3 पदों पर एनएसयूआई ने कब्जा जमाया वहीं उपाध्यक्ष पद पर कड़े मुकाबले में पुनर्मतगणना के बाद एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए।महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव अधिकारों डॉ प्रताप पिंजानी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ओमप्रकाश यादव विजयी रहे। उन्होंने एबीवीपी के ऋषिराज चौधरी को 126 मत से पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भूपेन्द्र सिंह मीणा 1 मत से, महासचिव पद पर एनएसयूआई के शोभाग गुर्जर 68 मतों से
एवं संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की अंजलि ओझा 74 मत से विजयी घोषित हुई। उपाध्यक्ष पड़ की घोषणा में काफी विलम्ब हुआ क्योकी मतगणना में पिछड़ने के बाद एनएसयूआई प्रत्याशी प्रधान चौधरी द्वारा पुनर्गणना की अर्जी प्रस्तुत करने पर कॉलेज प्रशासन ने वापस गिनती शुरू करवाई उसके बाद एबीवीपी के भूपेन्द्र सिंह मीणा को एक मत से विजयी घोषित कर दिया। मतगणना के तुरंत बाद चारों बिजी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई वह इसके बाद पुलिस सुरक्षा में उनको उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया मतगणना के दौरान प्रशासन पूर्ण सतर्क रहा व पुलिस के व्यापक बंदोबस्त रहे।सभी को कॉलेज के मुख्य द्वार से 100 मीटर दूर ही रोक दिया गया, वहीं कॉलेज के अंदर भी केवल प्रत्याशियों को ही प्रवेश दिया गया। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार राहुल पारीक, शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा सहित पुलिस जाब्ता पूरे समय कॉलेज के आसपास मौजूद रहा।
वही केकड़ी मैं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों का पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय से डीजे के साथ नाचते गाते गुलाल उड़ाते हुये केकड़ी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विजय जुलूस निकाला।

error: Content is protected !!