अजमेर 27 अगस्त ( ) अग्रवाल समाज अजमेर का वार्षिक भ्रमण व वर्षाकालीन गोठ/पिकनिक कार्यक्रम 28 अगस्त रविवार को चित्रकूट धाम, देवनगर रोड़, पुष्कर में आयोजित किया जायेगा।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त रविवार को चित्रकूट धाम, पुष्कर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अजमेर के अग्रवाल बंधु, मातृशक्ति, युवा व बच्चे शामिल होंगे जिनके लिये आदर्शनगर, सुभाष नगर चौराहा व फॉयसागर पुलिस चौकी फिल्टर प्लांट के पास बसों की व्यवस्था की गयी है जो विभिन्न स्थानों से समाज बंधुओं को लेकर सुबह 10रू00 बजे रीजनल कॉलेज मुख्य द्वार के सामने पहुंचेगी जहाँ से सभी बस एक साथ चित्रकूट धाम पुष्कर के लिये प्रस्थान करेगी।
अग्रवाल ने बताया कि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी तथा दिन भर सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम, खेलकूद तथा विभिन्न प्रतियोगिताऐं होगी कार्यक्रम का समापन समाज बंधुओं की सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ होगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये संस्था पदाधिकारीयों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
प्रवीण अग्रवाल
महासचिव
9530254798,8118831708