केकड़ी बार बेंच ने शोक सभा करदी मृतक अभिभाषक को श्रद्धांजलि

सौंपा ज्ञापन दिया धरना किया प्रदर्शन
————-
केकड़ी 30 अगस्त (पवन राठी)गंगानगर जिले के घड़साना में अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ द्वारा नशा माफिया और पुलिस प्रताड़ना व अत्याचारों से व्यथित होकर आत्म हत्या की थी उनके लिए बार एसोसियन व समस्त बेंच द्वारा बार सभा भवन में शोक सभा आयोजित कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस प्रकरण से पूरे अधिवक्ता समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया और आक्रोशित एडवोकेट्स ने बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को दिया।इससे पूर्व आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन व नशा माफियाओं के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की।
इसके बाद अधिवक्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर धरना दिया।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष रामावतार मीणा महासचिव विशाल राजपुरोहित वित्त सचिव सुरेंद्र सिंह धन्नावत कोषाध्यक्ष कुश बागला विजयेंद्र पाराशर गजेंद्र पाराशर पूर्व अध्यक्ष चेतन धाबाई हेमंत जैन सुरेंद्र सिंह राठौड़ पवन सिंह भाटी मनोज आहूजा नवल किशोर पारीक भंवर सिंह राठौड़ भैरोसिंह राठौड़ दशरथ सिंह काण्डलोत हेमराज कानावत राजेन्द्र कुमार अग्रवाल भारती पोपटानी अशोक पालीवाल शिवप्रताप सिंह पवन कुमार राठी सहित सेंकडो अधिवक्तागण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!