आषा भौसले के जन्मदिवस के अवसर पर ‘बहार ए खनक’ कार्यक्रम में बहाई गीतो की लहर

आज दिनांक 11.09.2022 – सुर सरगम अजमेर के तत्वाधान में आषा भोसलें ‘बहार ए खनक’ के 89 जन्मदिन को उनके बॉलीवुड हिट गीतों से सुरमई संध्या आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए दिनेष खोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजानन्द मावर सचिव नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉई यूनियन कैरिज ब्रान्च द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया और सुर सरगम के बेहतरीन गायको द्वारा श्रेष्ठ गीत प्रस्तुत किये गये जिसमें अनुपम राठौड ने ‘ये मेरा दिल प्यार का दिवाना’, ललित शर्मा व शषि चौधरी ने युगल गीत ‘आज रपट जाये’, नीलिमा पंवार व मोहनलाल पंवार ने ‘जानेजा ढंूढता फिर रहा’, सोहनसिंह ने ‘आजा आज में हॅंू प्यार तेरा, के.जी. पाराषर व श्वेता शर्मा ‘मिलने की तुम कोषिष करना आदि मधुर गीत से सबका मन मौह लिया। डॉ. एन.के माथुर व मौरिन्ह टॉक ने ‘इषारो-इषारो में दिल’, दिनेष खोरवाल व श्वेता शर्मा ने ‘एक मैं और एक तू’, कुलदीप सिमलोट व मौरिन्ह टॉक द्वारा ‘दिवाना हुआ बादल’, संजय परमार ने खाली हाथ शाम आई है’, रेखा खोरवाल ने ‘जाईये आप कहॉं जायेगे’, शषि चौधरी ने सजना है मुझे सजना के लिए’, श्वेता शर्मा ने जब छाये मेरा जादू’ की दमदार प्रस्तुति से सबको मोहित कर दिया। कार्यक्रम की श्रृखंला में नीलिमा पंवार ने ‘आईये मेहरबान’ की प्रस्तुति दी जिनको सरंक्षक आर.के दुआ द्वारा कैष अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम का संचालन के.जी. पाराषर ने किया तथा दिनेष खोरवाल अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दिनेश खोरवाल
मो. 9001196182

error: Content is protected !!