सीनियर सिटीजन सोसायटी चुनाव स्थल बदलवाने की मांग

श्रीमान् जिलाधीश महोदयजी,
जिलाधीश कार्यालय
अजमेर।

विषय : सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर के द्वारा 2 अक्टूबर को अधिशाषी परिषद् के चुनाव स्थल मधुबन कॉलोनी, नाका मदार, से बदलवाने के क्रम में।

महोदयजी,

निवेदन है कि सीनियर सिटीजन सोसायटी, अजमेर के चुनाव 2 अक्टूबर, 2022 रविवार को मधुबन कॉलोनी, नाका मदार, अजमेर में रखे गये है। इस संबंध में निम्न बिन्दू आपके समक्ष प्रस्तुत किये जा रहे है। जिससे यह स्थान बदल कर शहर में ही चुनाव प्रक्रिया मतदान सम्पन्न हो सके। ये बिन्दु निम्न प्रकार है :-
1. यह है कि वरिष्ठ नागरिक जो कि 80-85 वर्ष या उससे भी अधिक हो चुकी है वे नाका मदार पहुँच नहीं सकते है। अत: चुनाव प्रक्रिया शहर में ही रखी जानी चाहिये।
2. यह है कि वे नागरिक इतनी दूर जाने में शहर की सड़के अति दुर्गम है एवं गुलाबबाडी की फाटक 2-& घंटे तक बंद रहती है।
&. यह है कि वे नागरिकों को वहाँ जाने-आने हेतु लगभग 500-600 रूपये तक खर्च ऑटो जाने में आता है अत: यह उचित नहीं है।
4. यह है कि हमने चुनाव के आदेश के समय दिनांक 28-8-2022 को भी चुनाव अधिकारीयों को पत्र दिया था जिसमें हमने चुनाव मतदान परिवर्तन करने हेतु निवेदन किया था, परन्तु आज दिनांक तक उनका कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया गया है।
5. यह है कि इस प्रक्रिया के पश्चात् भी अधिकारीगण एवं वर्तमान में कार्यवाहक अधिकारीगण चुनाव के स्थान को शहर में प्रमुख & स्थानों के चयन हेतु निवेदन किया गया था, उस पत्र का भी जे.पी.शर्मा. ने हमें कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया है।
6. यह है कि मतदान प्रक्रिया शहर में स्थित रेडक्रॉस भवन, जे.एल.एन. अस्पताल के सामने एवं श्री बड़ा धड़ा नसियांजी, महावीर सर्कल के सामने नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है, उसकी भी हमें अनुमति प्राप्त हो रखी है। इसी के साथ गौड़ ब्राह्मण महासभा भवन, डी.आर.एम. ऑफिस के पास भी मामूली शुल्क पर उपलब्ध हो सकता है यह लिखित प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी महासचिव जे.पी.शर्मा ने कोई प्रत्युत्तर आज दिनांक तक नहीं दिया है।
7. यह है कि हम विभिन्न ग्रुप्स में चुनाव प्रचार हेतु निरन्तर मतदाताओं से संपर्क कर रहे है, अधिकांश सदस्यों का मत है कि चुनाव स्थान दूर होने से हम उसमें भाग लेने में असमर्थ रहेंगे।
8. यह है कि सोसायटी का कार्य असंवैधानिक तरीके से संपन्न होने से एवं चुनाव अधिकारी का सहयोग नहीं होने से असंतोष बढ़ता जा रहा है। मतपत्र का प्रारूप भी सही नहीं है, हमने जो प्रारूप भेजा है वह मान्य करना चाहिये।
9. यह है कि आप स्वयं आदेश देकर सोसायटी के अंतर्गत एक प्रशासक नियुक्त करते हुए शहर के ही उपरोक्त स्थानों में से चयन कर चुनाव करवाने के आदेश प्रदान करें ताकि वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक-मानसिक एवं शारीरिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।
10. यह है कि इसी तरह पूर्व में भी चुनाव अधिकारी ने चुनाव नवतपा के कारण स्थगित किये जाकर आगे प्रक्रिया करने का वैकल्पिक आदेश दिया था परन्तु संस्था ने उसका पालन नहीं करते हुए अपनी मनमर्जी से कार्यकारिणी गठन कर नये चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी थी। इस कारण से वर्तमान में निष्पक्ष-स्वतंत्र चुनाव होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
11. यह है कि पूर्व चुनाव अधिकारी का आदेश नहीं मानकर मनमाने ढ़ंग से कार्य करते हुए आ रहे है और वर्तमान में आम सभा बुलाकर चुनाव करने का निर्णय लिया गया यह असंवैधानिक माना जाना चाहिये।
इन उपरोक्त बिन्दुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए 2 अक्टूबर, 2022 को चुनाव मतदान शहर के उपरोक्त स्थानों में से करवाने का आदेश सोसायटी को प्रदान कर वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता से की जानी चाहिये जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान किया जा सके। वर्तमान कार्यकारिणी स्वयं के लाभ के लिये उन्होंने सोसायटी के सदस्यों की सुविधा ध्यान में नहीं रखते हुए शहर से बाहर नाका मदार में स्थान का चयन किया है जो सर्वथा अनुचित है। इन सब बातों से वरिष्ठ नागरिकों की भावना को ठेस पहुंच रही है। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। धन्यवाद,
आपके ही

डॉ. प्रेमसुख सुराणा डॉ. भरत छबलानी सुभाष चांदना मानसिंह वर्मा
अध्यक्ष प्रत्याशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी महासचिव प्रत्याशी वित्त सचिव प्रत्याशी
सीनियर सिटीजन सोसायटी, अजमेर।
आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है :-
1. श्री हुकमसिंह वर्मा चुनाव अधिकारी।
2. श्री रजिस्ट्रार महोदय, कॉपरेटिव सोसायटीज, अजमेर।

error: Content is protected !!