प्रेम निकेतन आश्रम प्रबंध समिति जयपुर द्वारा “काव्य गोष्ठी” का आयोजन

जयपुर। प्रकृति की गोद मे विशालकाय पेड़, पोधो और मन मोहक हरियाली के मध्य स्थित एक बेहद खूबसूरत परिसर शुभ शांति निवास, मानव सेवा संघ, प्रेम निकेतन आश्रम में “काव्य गोष्ठी” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की संयोजक डा.क्षिप्रा नत्थानी, आयुर्वेद चिकित्सक रही एवं अध्यक्षता शेखर गर्ग ने की ।प्रेम निकेतन आश्रम में सभी आधुनिक एवं सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित एक वृद्ध आश्रम भी संचालित है। इस वृद्धाश्रम के निवासी वे नहीं हैं, जिन्हें अपने ही बच्चों द्वारा उपेक्षित किया जाता है, बल्कि प्रेम निकेतन में एक साथ रहने के लिए लोगों का एक ऐसा समूह है जो अपने जीवन के अंतिम दिनों का आनंद ले रहे हैं। प्रेम निकेतन आश्रम प्रबंध समिति द्वारा आयोजित “काव्य गोष्ठी” में उपस्थित कवियों को वृद्ध आश्रम में निवास करने वाले बुज़र्गो के साथ दो चार पल उनके आनन्द में सहभागी होने का एक बेहतर अवसर मिला।

मानव सेवा संघ, प्रेम निकेतन आश्रम प्रबंध समिति द्वारा आयोजित “काव्य गोष्ठी” में मायामृग, सुभाष अरोड़ा, रविन्द्र पारीक गुरगुल, सोनू यशराज, डॉ. नेहा पारीक, विनीता किरण, डॉ अमृता जोशी, शैलेष सोनी, संगीता गुप्ता, अंजना चड्ढा, शशि पाठक, राघवेन्द्र राघव, शिल्पी पचौरी, जयश्री कंवर, वीना करमचंदानी, सूर्य प्रकाश, श्रीमती मेहरोत्रा, आनंद मिश्र, श्रुति छाया, शुभदा एवं अन्य कई कवियों ने उपस्थित लोगों को बहुत समय तक याद रहने वाली अविस्मरणीय कविताओं से मनमुग्ध कर दिया। जिससे यह दिन अविस्मरणीय बन गया ।कार्यक्रम का संचालन शिवानी शर्मा ने किया ।

error: Content is protected !!