(10 दिव्यांग महिलाओ को वितरित की विशेष व्हील चेयर)
अजमेर दिनांक 22-09-2022 राजस्थान महिला कल्याण मंडल अजमेर एवं मोटिवेशन इंडिया बेंगलोर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नीदरलैंड एम्बेसी के सहयोग से 10 दिव्यांग महिलाओ को विशेष इग्लेंड में डिजाईन की हुई व्हील चेयर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर, उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा, नीदरलैंड एम्बेसी जूस्ट वेन ओस्टेन्बरूगन, श्वेता कौशिक, मोटिवेशन इंडिया के बीजू मैथ्यू निदेशक, राखी नाथावत प्रोग्राम हेड, सिद्धार्थ गौड़ फिजियोथेरेपिस्ट, क्षमा आर कौशिक सचिव एवं मुख्य कार्यकारी एवं राकेश कुमार कौशिक निदेशक राजस्थान महिला कल्याण मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रफुल्ल चन्द चौबीसा ने कहा की ये व्हील चेयर अपने आप में यूनिक है विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ मिटटी और उबड़ खाबड़ रास्ते होते है वहाँ के लिये बहुत उपयोगी होगी।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्षमा आर कौशिक ने बताया की संस्था द्वारा संचालित सी. बी.आर. और स्वयं सहायता समूह की लाभार्थी दिव्यांग महिलाओ को कभी बैंक के काम से और कभी घर का सामान खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ता है परन्तु दिव्यांग होने के कारण से जाना मुश्किल होता है और कच्चे और उबड़ खाबड़ रास्तो पर व्हील चेयर नही चलती है इसलिए संस्था ने मोटिवेशन इंडिया बेंगलोर के साथ मिलकर ये विशेष व्हील चेयर डिजाईन की है जिससे इस प्रकार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये महिलाऐं आसानी से आ जा सकेंगी। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया की हर व्हील चेयर को प्रत्येक महिला के नाप और साइज के अनुसार बनाया गया है जिससे उनका पोस्चर ख़राब नहीं होगा। इसके साथ ही उनको व्हील चेयर उपयोग और देखभाल करने की ट्रेनिंग भी दी गई है। मोटिवेशन इण्डिया से राखी ने कहा की ये केवल व्हील चेयर नहीं है ये दो पांव है जिनके सहयोग से ये महिलाये अपनी मर्जी से कही भी आ जा सकती है और बाहर की दुनिया देख सकती है बीजू मैथ्यू ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने के लिये यह एक प्रयास है।
कार्यक्रम के दौरान संस्था से तरुण शर्मा, अनुराग सक्सेना, लक्ष्मण सिंह चौहान, पद्मा चौहान, सत्तार मोहम्मद, पुखराज माली, करुणा शर्मा, बरखा गहलोत, विक्रांत बोयत आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया था।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992