अहिंसा के पुजारी को किया नमन

केकड़ी 3 अक्टूबर(पवन राठी) सापन्दा रोड स्थित सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में निदेशक अजय जैन ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों की महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के वेश में मंच पर प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कक्षा प्रथम की आरवी जैन, कृष्णा, रुचिका, अदविका जैन ने कविता पाठ प्रस्तुत किया। कक्षा तीन की धानवी कंवर एवं ज्योति चौधरी ने ‘बापू जैसे बनूंगी मैं’ कविता प्रस्तुत की। इसी क्रम में कक्षा चार की छात्रा बुलबुल नागोरिया ने ‘हे बापू तुझ को मेरा प्रणाम’, कक्षा पांच के छात्र अतिथि एवं समूह ने ‘दे दी आजादी, बिना खडक बिना ढाल’ तथा कक्षा नौ की अर्पिता सिंह, छात्रा मुस्कान सोनी, अक्षिता, भूमि लालवानी ने गांधी जी के जीवन-चरित्र पर गीत प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य एस. एन. खंडेलवाल ने गांधीजी व शास्त्रीजी के जीवन पर प्रकाश डाला और सत्य, अहिंसा एवं ईमानदारी को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उप प्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक श्रीनारायण शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!