गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महा अष्टमी पूजा आयोजित

गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी अजमेर द्वारा श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा, कनक श्री गार्डन, शास्त्री नगर शापिंग सेंटर के सामने, अजमेर में आज 3 अक्टूबर 2022 को महाअष्टमी की पूजा मॆं सुबह फल बलि, पुष्पांजलि, आरती व भोग का आयोजन किया गया ! साथ ही दिन में विभिन्न खेल और हाउजी के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया !
दोपहर बाद 4.00 बजे से महा अष्टमी एवं महा नवमी की तिथियों के संधि काल के शुभ मुहूर्त की विशेष पूजा की गयी जिसमें भक्तो ने 108 दीपक जला कर और 108 कमल पुष्प अर्पण कर पूजा की ! इसके साथ ही फल बलि, पुष्पांजलि और आरती भी की गयी ! जिससे सारा वातावरण भक्ति मय हो गया ! शाम को 7.30 से 8.30 बजे तक संध्या आरती का भव्य एवं भाव विभोर करने वाले वातावरण में माता को भिन्न भिन्न अर्ध्य के साथ महा आरती की गयी जिससे सभी भक्त मंत्र मुग्ध हो गये !
प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में माता को प्रसन्न करने हेतु नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लिपिका पाल और रीता सरकार द्वारा माता की स्तुति प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया ! उसके बाद स्मृतीरुपा दत्ता, उज्जवल मित्रा, दीवा और प्रत्यूष के द्वारा बहुत ही आकर्षक और प्रभावकारी महिशासुर मर्दिनी का डांसड्रामा प्रस्तुत किया गया. छोटे बच्चो मे आदित्य मुखर्जी, आराध्या पाल, पूर्वी और दीवा, ओइशानी घोष के डांस ने सभी का मन मोह लिया ! प्रियांशी दास के युकेलेले के साथ गायन, उत्कर्ष दत्ता के गायन ने बहुत ही अच्छा प्रभाव छोडा! सोना भट्टाचार्य का कीबोर्ड वादन और प्रत्युशा का गिटार के साथ गायन बहुत ही अच्छा रहा! करिश्मा राठौड व भानुप्रिया मुखर्जी के नॄत्य ने अपनी अनोखी छाप सभी के हृदय में छोड़ी ! डा. मिली, कौशिक कुंडु, शोमा घोष, शौमित्र घोष, राहुल देवनाथ और रिक्तेंदु दास के विशेष बांग्ला और हिंदी गीतों ने समा बाँध दिया! कार्यक्रम के अंत में बाल कलाकारों को सोसाइटी की ओर से पुरुस्कार दिया गया ! पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमति शम्पा दत्ता व पी के दास ने किया !

पी के दास
मो. 7568728656
03/10/2022

error: Content is protected !!