केकड़ी 8 अक्टूबर(पवन राठी)श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी के अध्यक्ष गोपाल चंद सारडीवाल ने बताया कि अजमीढ़ जयंती महोत्सव के तहत आज स्वर्णकार समाज संस्था भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं सहित बच्चों ने उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के तहत आज महिलाओं व बच्चों की कुर्सी रेस व चम्मच रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। महिलाओं की कुर्सी रेस प्रतियोगिता में श्रीमती आरती कांदला प्रथम स्थान पर रही, शालू सोनी द्वितीय स्थान पर रही वही श्रीमती पूनम अग्रोया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग कुर्सी रेस प्रतियोगिता में खुशी गढ़वाल प्रथम स्थान पर रहे प्रिंसी खजवानियां द्वितीय व मोक्षिता सारडीवाल तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग कुर्सी रेस प्रतियोगिता में जय कुमार लांबा प्रथम स्थान पर रहे नैतिक कुलथिया द्वितीय व अभिनव डसानिया तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग की चम्मच रेस प्रतियोगिता में श्रीमती टीना गढ़वाल प्रथम स्थान पर रही वही श्रीमती सीमा बेवाल द्वियीय स्थान पर रही। बालिका वधू चम्मच रेस प्रतियोगिता में मोक्षिता सोनी स्थान पर रही, पूर्वी सोनी द्वितीय स्थान पर व प्रिंसी सोनी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग चम्मच रेस प्रतियोगिता में कार्तिक सोनी प्रथम वंश सोनी द्वितीय व नैतिक सोनी तृतीय स्थान पर रहे।
समाज के महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि प्रतियोगिताओं के अलावा संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महिला पुरुषों सहित युवाओं व बच्चो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कई महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियां दी वही गीत संगीत से माहौल को खुशनुमा बना दिया। संगीत संध्या के दौरान सीमा सोनी, चंदा जवड़ा, मंजू गढ़वाल मंजू मारवाड़ा पूनम अग्रोया, रितु अग्रोया, गरिमा बैराड़िया, सोनू सोनी, चंदा सोनी सहित मोहित सठावता ने कई गीतों व भजनों की प्रस्तुतियां दी। रात्रि में स्वर्णकार समाज अखाड़ा के उस्ताद नवीन कुल्थया के सानिध्य में समाज के युवाओं ने अखाड़ाबाजी का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं का संचालन मीडिया प्रभारी जे.पी. सोनी, गोविंद स्वरूप जवड़ा ऋषिराज खजवानिया रामदेव डसानिया, व महिला सचिव कैलाश देवी ने किया प्रतियोगिता में समाज के सभी महिला पुरष सहित सभी परिवारजन उपस्थित रहे।
श्री महाराजा अजमीढ़ जयंती पर्व पर प्रातः शहर के विभिन्न मार्गो से महाराजा अजमीढ़ जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभा यात्रा के दौरान समाज के सभी महिला एवं पुरुष परिवार सहित उपस्थित रहेंगे इस दौरान स्वर्णकार समाज व्यामशाला उस्ताद नवीन सोनी द्वारा एवं उनकी टीम द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा शोभायात्रा का समापन स्वर्णकार संस्था भवन में होगा। हीराचंद कांदला ने बताया की समाज संस्था भवन में समाज का सामूहिक भोजन होगा।
किशन प्रकाश अग्रोया ने बताया की स्वर्णकार समाज का सम्मान कार्यक्रम होगा जिसमे समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु महिलाएं पुरुषों का सम्मान 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, राजनीतिक एवं समाज सेवा देने वालो का सम्मान , श्री चारभुजा मंदिर मैं चांदी की निशुल्क पोशाक निर्माण करने वाले समाज बंधुओं का सम्मान, नवनियुक्त एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। 8 अक्टूबर को आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान। श्री अजमीढ़ जयंती महोत्सव में स्वर्णकार समाज के सभी परिवारजन सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
