*स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भारतीय क्रिकेटर राजेश बिश्नोई करेंगे जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित 4 इंदिरा रसोई का उद्घाटन* *1 रू में भोजन मिलेगा*
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन ने इंदिरा रसोई के 4 केंद्र संचालित करने का करार नगर परिषद भीलवाड़ा एवं नगर पालिका गंगापुर, मांडलगढ़ से किया है जैसा कि आपको ज्ञात है स्वाभिमान भोज कार्यक्रम के अंतर्गत रिजु झुनझुनवाला की संस्था जवाहर फाउंडेशन गजाधर मानसिंह धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भीलवाड़ा में *पिछले 1 वर्षों से एक रुपए में सात्विक शाकाहारी भोजन* आम जनों को उपलब्ध करा रही है। एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि उसी क्रम में जवाहर फाउंडेशन द्वारा प्रशासन को आग्रह करने पर चार इंदिरा रसोई केंद्र संचालित करने के लिए दिया गया यह इंदिरा रसोई क्रमशः (1)गायत्री आश्रम के पास भीलवाड़ा (2) सीएचसी हॉस्पिटल मांडलगढ़ तथा (3)अंबेडकर भवन समुदायिक केंद्र मांडलगढ़ एवं (4)सत्यनारायण जीनगर सामुदायिक केंद्र नेशनल हाईवे पर गंगापुर में अब *₹8 की बजाय एक रुपए में जरूरतमंद, असहाय, निर्धन, निशक्तजन, दिहाड़ी मजदूर, महिलाएं ,बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी* इस अवसर पर *गंगापुर केंद्र का उद्घाटन 9 नवंबर को 10:30* बजे स्थानीय विधायक श्रीमती गायत्री देवी एवं नगर पालिका चेयरमैन दिनेश चंद्र तेली तथा समस्त पार्षद गण के सानिध्य में होगा इस अवसर पर *भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एवं गेंदबाज राजेश बिश्नोई भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे*
उसी क्रम में *9 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे मांडलगढ़* में स्थानीय विधायक गोपाल खंडेलवाल , पूर्व युवा विधायक विवेक धाकड़ एवं नगर पालिका चेयरमैन जफर टांक तथा समस्त पार्षद गण के सानिध्य में अंबेडकर भवन और सीएचसी हॉस्पिटल मांडलगढ़ के केंद्रों का उद्घाटन होगा उद्घाटन कार्यक्रम सीएचसी मांडलगढ़ के प्रांगण में प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में भी *भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे राजेश बिश्नोई विशेष अतिथि के रूप* में मौजूद होंगे।
इसी क्रम में 4 नवंबर को शाम 5:00 बजे गायत्री आश्रम भीलवाड़ा (यूआईटी के सामने) में स्थानीय विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ,नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक, नगर परिषद ,एडीएम सिटी राजेश गोयल , एसडीएम सिटी पूजा सक्सेना , नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ,जिला नियोजन अधिकारी अमृत लाल खटीक ,अनिल डांगी पूर्व डीसीसी अध्यक्ष, ओम नारायणीवाल पूर्व सभापति नगर परिषद ,श्रीमती रेखा हिरण महिला कांग्रेस अध्यक्ष ,कांग्रेस के स्थानीय पार्षद गण तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शुरू होगा
इस अवसर पर *भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज राजेश बिश्नोई ,जवाहर फाउंडेशन की प्रभारी इदू मेहता , मंडपम के सीईओ एसके मित्तल, एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा, अतुल यादव ,पंकज खंडेलवाल मोहित गोस्वामी ,आरके जैन, हारून रंगरेज डॉ अशोक सिंह ,राकेश मानसिंगका जुगल बंजारा धर्मेंद्र कोठारी इत्यादि मौजूद रहेंगे*
इसके उपरांत देर शाम 7:00 से 9:00 तक बापुनगर में आयोजित जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच विजेता और उपविजेता टीम की ट्रॉफी प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे भीलवाड़ा किंग के सदस्य और क्रिकेटर राजेश विश्नोई