दिव्यांग बच्चों ने स्पेशल ओलम्पिक में अजमेर का नाम रोशन किया

मीनू स्कूल बच्चों ने जीते 4 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रांेज सहित 13 मेडल जीते
अजमेर ,17 दिसम्बर 2022 अजमेर , मीनू स्कूल, चाचियावास के 19 दिव्यांग बच्चों ने स्टेट लेवल स्पोटस एण्ड गेम्स 2022 में भाग लेकर 13 मेडल जीतकर अजमेर का नाम रोशन किया । जिसका आयोजन स्पेशल ओलम्पिक भारत राजस्थान द्वारा एपेक्स युनिर्वसिटी, जयपुर में दिनांक 10 व 11 दिसम्बर 2022 तक आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन श्री उमा शंकर आयुक्त निःशक्तजन राजस्थान सरकार एवं श्री हरिमोहन मीणा निदेशाक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार, श्री भगवान सहाय शर्मा स्पोर्टस डायरेक्टर, श्री डी.के. सिंह एरिया डायेक्टर स्पेशल ऑलेम्पिक भारत राजस्थान आदि के द्वारा किया गया जिसमें 22 जिलों के 24 स्कूल से 350 एथलीट ने भाग लिया।
संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक ने अभिभावको, दिव्यांग बच्चो और कोच को बधाइयां देते हुए जानकारी दी कि बच्चों ने स्पेशल ओलम्पिक में 13 मेडल जीतते हुये अजमेर का नाम रोशन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस जीत से दिव्यांग बच्चो को समाज में मान सम्मान व और उचित स्थान मिल रहा हैं मीनू स्कूल का हमेशा प्रयास रहता है कि सभी बच्चों को समान अवसर के साथ खेलने मौका मिले। नियमित बच्चों को स्पेशल ओलम्पिक भारत के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया व प्रतिभा के प्रति जागरूक किया।
प्रतियोगिता में मीनू स्कूल चाचियावास से छात्र इकराम ने 100 मीटर दौड़, हर्षित अरोड़ा, आशु शर्मा ने शॉट्पुट, पायल सेनी ने रोलर स्केटिंग 100 मीटर में प्रथम स्थान व हिमंाशु सोनी, विश्वास, अमीर खान ने 100 व 200 मीटर दौड़ उम्मी रोलर स्केटिंग में द्वितीय स्थान एवं प्रवीण, आर्श चौधरी, गुंजन शॉट्पुट, मनीष, कैलाश 100 व 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में मीनू स्कूल चाचियावास से 17 एवं उम्मीद डे-केयर सेन्टर पुष्कर से 2 बच्चों सहित कुल 19 दिव्यांग छात्र, छात्राओं ने भाग लिया कोच के रूप में श्रीमती मंजूला कंवर एवं श्री संदीप सिंह ने सहयोग किया।

राकेश कुमार कौशिक
निदेशक

error: Content is protected !!