केकडी 17 दिसंबर(पवन राठी) । लायंस क्लब केकडी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन जयपुर रोड केकडी में 18 दिसंबर 2022 को प्रातः 10:00 से दोपहर 3:00 तक आयोजित होगा । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि 18 दिसंबर को आयोजित होने वाला शिविर राजेंद्र कुमार आशीष कुमार एवं रवि कुमार सोनी व समस्त सोनी परिवार द्वारा आयोजित होगा । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि 18 दिसंबर को भर्ती होने वाले मरीजों को कोटा ले जाकर 19 दिसंबर को ऑपरेशन कराया जाएगा । सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि भर्ती मरीजों को ले जाने व वापस केकडी लाने ,भोजन, आवास व्यवस्थाएं लायंस क्लब केकडी द्वारा आयोजित की जाएगी । कोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने बताया कि इसी दिन 18 दिसंबर को 10:00 से 3:00 तक डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर लगाया जाएगा ।