अजमेर 17 दिसम्बर- भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी पर राज्य भर में निकलने वाली जन जागरण रथ यात्रा मार्ग 19 दिसम्बर को अजमेर में प्रवेश कर शहर के विभिन्न मार्गों से चलते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर पहुंचकर सभा में परिवर्तित होगी। रथ के अजमेर आगमन व स्वागत हेतु के साथ प्रचार सामग्री का विमोचन कार्यक्रम स्वामी कॉम्पलेक्स में कवंल प्रकाश किशनानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।
रैली संयोजक नरेन्द्र सोनी ने बताया कि रथयात्रा में मातृशक्ति, युवा व समाजबन्धु दो पहिया व चार पहिया वाहन रैली के रूप में चलेगें। इस रैली में प्रचार के लिये प्रदेश से प्रचार सामग्री का प्रकाशन करवाया गया है जिसमें हेमू कालाणी का जीवन परिचय फोल्डर, रंगीन स्टीकर, टोपी, दुपटटा व महामण्डलेश्वर हंसराम साहिब की प्रेरणा से सिन्धु चिन्ह के रंगीन स्टीकर व ध्वज प्रकाशन करवाये गये है जिन्हे कार्यकर्ता रैली में उपयोग करते हुये घर घर पहुचाने की सेवा करेगें।
महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि रैली में सभी के जुडाव के लिये मार्ग के बााजारों में स्वागत सत्कार के लिये सामाजिक व व्यापारिक संगठनों को पत्रक देकर जोडा गया है। मार्ग पर आने वाले विद्यालयों के बाहर विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा स्वागत सत्कार किया जायेगा। युवाओं व मातृशक्ति की टोलियां दो पहिया वाहनों पर आगे देशभक्ति गगनभेदी नारे लगाते हुये चलेगें।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि रैली में एक झांकी हेमू कालाणी व भारत माता की भी तैयार की गई तथा सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर ओम पताका लगाई जायेगी।
जगह जगह होगा रथयात्रा मार्ग पर स्वागत
जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी ने बताया कि अजमेर में यह रथयात्रा 11 कि. मी. का भ्रमण कर जनजागरण करेगी। यात्रा मार्ग में व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहर प्रवेश पर मातृशक्ति की ओर से स्वागत किया जायेगा। उसके उपरांत कोर्ट परिसर के बाहर से होती हुई बस स्टैण्ड, जिला परिषद, सूचना केन्द्र, आगरा गेट, नया बाजार, केन्द्रीय बालिका विद्यालय, चूडी बाजार, मुख्य पोस्ट ऑफीस, गांधी बाजार, मदार गेट, पान दरीबा, मैजिस्टिक सिनेमा, आदर्श विद्यालय, प्लाजा सिनेमा, डिग्गी हेमू कालाणी चौक, हालाणी दरबार, नसरपुर झूलेलाल मन्दिर, पारब्रहम मन्दिर, आनंदम आश्रम, तिलोक नगर, निरंकारी भवन, आशा गंज, हासी बाई धर्मशाला, संत कवंरराम स्कूल, राधास्वामी चौराहा, अविनाश महेश्वरी विद्यालय, अजयनगर, कांच वाला मन्दिर, हिल टॉप कॉलोनी होते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम पर पहुंचकर एक सभा का रूप लेगी।
राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि रथ का विधिवत पूजन महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन द्वारा हरीशेवा उदासीन सनातन आश्रम भीलवाडा में तैयार कर किया गया एवं आज 17 दिसम्बर को श्री अमरापुर स्थान, जयपुर पर प्रेम प्रकाश आश्रम के मण्डलाचार्य भगतप्रकाश द्वारा धर्मध्वजा फहराकर रवाना किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम जी, प्रदेश प्रभारी मुकेश लखवाणी गांधीधाम गुजरात व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रथयात्रा की अगवानी संत महात्माओं द्वारा –
रथयात्रा महंत स्वरूपदास जी उदासीन, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर, महंत हनुमान राम जी श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज, महंत अर्जुनराम श्रीराम विश्वधाम, अजयनगर, स्वामी आत्मदास जी निर्मलधाम, झूला मोहल्ला, सांई सोनू उदासीन संत कवंरराम कॉलोनी, भाई फतनदास जी जतोई दरबार नगीना बाग, सांई राजूराम जी प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर, दादा नारायणदास जी प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर, सांई गोवर्धन नाथ जी, सोमनाथ महादेवधाम, शास्त्री कॉलोनी, फायसागर रोड, अगुवानी में की जायेगी ।
बैठक में सुरेश सिन्धी, मनीष गुवालाणी, हरि चंदनाणी, तुलसी सोनी, जी.डी.वृंदाणी, राम बलवाणी, किशन बालाणी, कमलेश हेमनाणी, कुमार लालवाणी, राम बालाणी, गौरव मीरवाणी, अनिल आसनाणी, देवीदास साजनाणी, मोहन तुलस्यिाणी, किशन केवलाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, भगवान साधवाणी, राम केसवाणी, पुरूषोतम जगवाणी, प्रकाश हिंगोराणी, जयप्रकाश मंघाणी, दीपक निकालाणी,नवीन पारवाणी सहित कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
महेश टेकचंदाणी,
9413691477