अग्रवाल महिला परिषद की बैठक सम्पन्न–कार्यकारिणी का हुवा विस्तार

केकड़ी 7 जनवरी (पवन राठी)
महिला परिषद अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकड़ी की मीटिंग का आयोजन प्रबंध कमेटी की महिला अध्यक्ष इंदु मित्तल की अध्यक्षता व अनिता रांटा के मुख्य आतिथ्य में श्री आदिनाथ मंदिर में किया गया ।
ब्लॉक केकड़ी की नवनिर्वाचित महिला परिषद की अध्यक्ष चंद्रकला जैन ने बताया कि कार्यकारिणी मनोनयन में मीनू धून्धरी को मंत्री, मैम जैन व ललिता थांवला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,अरुणा मित्तल, गुड्डी सिंघल व रेणु मित्तल को महामंत्री ,ममता सिंघल व अलका खुवाड़ा को उपाध्यक्ष ,मधु सिंघल को सहमंत्री ,वंदना जैन को कोषाध्यक्ष ,आशा जैन ज्वेलर्स को सहकोषाध्यक्ष, शकुंतला रांटा को संगठन मंत्री ,संगीता धूंधरी को सह संगठन मंत्री, प्रमिला गुलगांव व नयनतारा गुलगांव को मीडिया प्रभारी बनाया गया है ।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी सीमा धून्धरी को व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सदस्य उषा जैन मेडिकल ,ज्योति मित्तल, रेणु पारा ,अलका थांवला ,नीतू सिंघल , ऋतु जूनियां,मेनका जैन ज्वेलर्स ,टम्मू जैन , अलका सदारा,पिंकी गुलगांव ,मीनू जूनियां ,नीरू सिंघल ,अभिलाषा धुंधरी,सारिका जैन को मनोनीत किया गया है ।

ब्लॉक केकड़ी के अंतर्गत जूनियां से डिंपल जैन अध्यक्ष व नीतू मित्तल मंत्री, सावर से राजुल भगत अध्यक्ष व प्रतिभा मित्तल मंत्री ,बघेरा से सुमित्रा रांटा अध्यक्ष व सोना गोयल मंत्री ,मेहरूकलॉ से ममता जैन अध्यक्ष व रिंकू जैन मंत्री, धुंधरी से हेमा जैन अध्यक्ष व मधु जैन को मंत्री पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है ।
मंत्री मीनू धुंधरी ने बताया कि समाज सेवा के लिए उक्त कार्यकारिणी का गठन 2023 से 2025 तक 3 वर्ष के लिए किया गया है ।
शीघ्र शपथ ग्रहण समारोह व नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा ।

error: Content is protected !!