अखिल भारतीय अग्रवाल सभा द्वारा आज ‘कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी जन आशीर्वाद यात्रा महोत्सव’ के तहत निकाली गई रथयात्रा का केसर गंज व्यापारिक संघ द्वारा अध्यक्ष जय गोयल व हेमेंद्र जैन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। महामंत्री सीए विकास अग्रवाल एवं संजय गोयल ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम में सभी व्यापारी संगठित होकर सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को पुष्प वर्षा व आतिशबाजी करके भव्य बनाया। प्रवक्ता मनीष जैन ने बताया कि रथयात्रा में स्वजनों सहित सभी शामिल हुए और संघ के व्यापारियों द्वारा मार्ग में अल्पाहार की व्यवस्था की गई, तत्पश्चात प्रसादी वितरण कर केसर गंज से यात्रा को ससम्मान विदा किया गया। स्वागत कार्यक्रम हेमेंद्र जैन, जय गोयल अध्यक्ष, सीए विकास अग्रवाल व संजय गोयल महामंत्री, अंकुल गोयल, अशोक गांधी, अजय गोयल, कैलाश अग्रवाल, जगदीश बुलचंदानी, मनीष गुप्ता, राजीव गोयल, अंशु गोयल, चिराग गोयल, मनीष गोयल, राहुल गोयल, अनंत जैन, अंकुश मूंदड़ा, अविनाश जैन, अमित मुरक्या, अरविंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,, संजीव गुप्ता, आदि सम्मलित रहे।
मनीष जैन, 9829229844
प्रवक्ता, केसरगंज व्यापारिक संघ