आप ने दिया चौथ वसूली बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन

*मंगलवार* । आम आदमी पार्टी मसूदा विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ता केसर काठात की नेतृत्व में मसूदा व हुरडा तहसील के लीजधारक की अवैध तरीके से बजरी रॉयल्टी व चुनाई पत्थर पाखीरियावास शिवपुरा घाटा से चौथ वसूली बंद करने की मांग को लेकर मसूदा तहसीलदार को मुख्यमंत्री को नाम ज्ञापन सौंपा गया।
केसर काठात ने बताया कि मसूदा विधानसभा में विजय नगर की खारी नदी एवं जालिया देवली कला माताजी का खेड़ा मसूदा हुरडा ब्यावर तहसील में लीज के द्वारा बजरी व पत्थर की रोलट्टी अपनी मनमर्जी से बजरी की 15 सो रुपए प्रति ट्रैक्टर और पत्थर की ₹200 प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से चौथ वसूली की जा रही हैं, जो चौथ वसूली की राशि नहीं देता है उसके साथ रोल्टी ठेकेदार के आदमियों द्वारा लाठी व सरियों से हमला किया जाता है इससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है पत्थर जो नीमगढ़ शिवपुरा घाटा नरपत खेड़ा बायला इन सभी जगहों पर पत्थर की वसूली की जा रही है
इस मौके पर युवा नेता फतेह खान काठात, इंजीनियर रतन काठात, शौकीन अली, सदीक अली, फतेह काठात, समदा काठात, रमजान काठात, नारायण सिंह, युवा नेता फिरोज खान, मोहन सिंह, मुस्ताक अली, अर्जुन मेहराज, चेतन महाराज, अजरुदीन, हनीफ भाई, अमल दार, रतन चौरसिया, शंभू सिंह चौहान व आदि 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा ।

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर जिला*

error: Content is protected !!