मेहरुकलां में 21 कुंडीय श्री राम यज्ञ एवम राष्ट्रीय संत सम्मेलन

केकड़ी 10 जनवरी(पवन राठी)केकड़ी उपखंड के ग्राम मेहरुकलां में मंगलवार 10 जनवरी से
7 दिवसीय 21 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं राष्ट्रीय संत सम्मेलन श्री 108 महंत श्री हरिदास जी महाराज के सानिध्य में मेहरू कला की पावन धरा पर आयोजित हुआ। श्रीराम महायज्ञ का शंखनाद बड़ी धूमधाम से ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकालकर किया यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि प्रधान कुंड की बोली 1लाख 51 हजार मेहरू कला निवासी भक्त संतोष कुमार, एडवोकेट मोहिंदर जोशी, जितेंद्र पाल जोशी द्वारा लगाई गई। एवं भागवत कथा की 1लाख 31हजार की बोली भी भक्त मदनलाल सुनील कुमार, दीपेंद्र जोशी ने लगाई गई । प्रधान कुंड में अग्नि प्रज्वलित हुई। वर्मा ने बताया कि कल से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 21 कुंडीय हवन यज्ञ होगा तत्पश्चात 1 बजे से 4 बजे तक भागवत कथा ऋषि कृष्ण शास्त्री वृंदावन वाले के मुखारविंद से सुनाई जाएगी और संकटमोचन दरबार का दिव्य दरबार रात 8 बजे से 12 बजे तक लगेगा । 16 तारीख को रात 8 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली बालोतरा वालों की भजन संध्या होगी एवं 17 जनवरी को भंडारा एवं संपूर्ण यज्ञ समापन होगा। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, योगेंद्र सिंह सावर, गोविंद जैन, सत्यनारायण वर्मा, महावीर प्रसाद, , मोहिंदर जोशी, ,जैकी कहार, शिशुपाल कुमावत , एवं सरपंच राजेंद्र जैन सहित ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित हुए ।

error: Content is protected !!