भामाशाह सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया

केकड़ी 21 जनवरी(पवन राठी)केकड़ी विधान सभा के
सरवाड शहर में स्थित पूसीबाई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार मो भामाशाह सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार समारोह की मुख्य अतिथि चेयरमैन साहिबा श्रीमती छगन कंवर राठौड़, अध्यक्षता श्रीमती रेणु गुर्जर , विशिष्ट अतिथि शंकर सिंह राठौड़ , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल झारोटिया, पार्षद शमसुद्दीन कुरेशी, प्रकाश जी जांगिड़ प्रधानाचार्य जोताया आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वही प्रधानाचार्य परमेश्वर मिश्र द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवम साफे बंधाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अपने स्वर्गीय पिता नाथूलाल मिश्र की स्मृति में 36 हजार रुपए की कीमत का डेल कम्पनी का एक लैपटॉप व 11 सो रुपए नकद विद्यालय के लिए भेंट किए। इस दौरान कक्षा 12 की छात्रा रेहाना अंसारी एवं कक्षा 10 की छात्रा पायल सैनी को चांदी के सिक्को से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह सत्र 2022-23 बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अगले सत्र 2023-24 मे वार्षिकोत्सव पर पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई । आयोजित समारोह के दौरान विद्यालय के शंकर लाल धाकड़, सीमा शर्मा, प्रीति कुमारी तेजिया, फरीद मोहम्मद, विक्रम सिंह , रोशन अली अंसारी, किरण वैष्णव, रिंकू जैन, कुलदीप सिंह राठौड़, सुनीता सैनी एवं रामराज कुम्हार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!