आज दिनांक 22 फरवरी 2023 – युवा कांग्रेस नेता डॉ सुनील लारा के नेतृत्व राजस्थान सरकार के नियमों की अवेहलना करने व अपनी हठथर्मिता व उच्चे रस्सोकात का नाजायाज फायदा उठाने वाले मयूर स्कूल प्राचार्य द्वारा आर.टी.ई के तहत पिछले तीन वर्षो से प्रवेष ना देने के लिए अति. जिला कलेक्टर माननीया भावना गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही आर.टी.ई योजना जिसमें अजमेर शहर की समस्त स्कूलो में आर.टी.ई के तहत छात्र-छात्राओं को प्रवेष दिया जाता है। इसमें उन छात्र-छात्राओं को प्रवेष दिया जाता है जिनके माता-पिता उच्च स्कूलो में अपने बच्चो को अध्ययन नहीं करा सकते है। आर.टी.ई. के तहत स्कूलो में प्रवेष मिलने से सरकार द्वारा बच्चे निषुल्क उच्च षिक्षा प्राप्त कर सकते है। इस योजना का सभी स्कूल लाभ दे रहे है। लेकिन अजमेर शहर में संचालित मयूर स्कूल पिछले तीन वर्षो से सरकार की इस योजना का लाभ नही दे रहा है और अपनी मनमानी कर व उच्चे रसूखात के चलते आर.टी.ई में इन छात्र-छात्राओं को प्रवेष नही दे रहा है जिससे छात्र-छात्राऐं का भविष्य अंधकार में है। इसी के चलते आज माननीया अति. जिला कलेक्टर महोदया से मुलाकात कर मयूर स्कूल अजमेर द्वारा आर.टी.ई के तहत छात्र-छात्राओं को प्रवेष ना देने बाबत् ज्ञापन सौपा गया व मयूर स्कूल प्राचार्य को आगे से इस तरह सरकार की अवेहलना ना करने के लिए पाबंद करने हेतु मांग की गई।
लारा ने ज्ञापन में कहा कि अगर छात्र हितों को देखते हुए स्कूल द्वारा शीघ्र ही आर.टी.ई मे प्रवेष नहीं दिया गया तो यूथ कांग्रेस व एन.एस.यू.आई उग्र प्रदर्षन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी। माननीय अति. जिला कलेक्टर ने आष्वासन दिया है कि शीघ्रताषीघ्र उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से डॉ. सुनील लारा, सागर मीणा, अंकित घारू, राजा चिष्ती, विक्रम राठौड, सुरेन्द्र जोनी, पवन ओड, सत्या लखन, रतन गोठवाल, राजेष गुर्जर, रवि बैरवा, महेन्द्र कुमार, सिद्वार्थ गोठवाल, मोहित खन्ना, योगेष बोहरा उपस्थित रहे।
डा. सुनील लारा