महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शोभा यात्रा का किया भव्य स्वागत

आज दिनांक 03 अपै्रल 2023 – महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर जैन समाज द्वारा निकाले गए जुलूस एवं जैन धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं का मदार गेट पर सुश्री द्रौपदी कोली नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल, पार्षद हेमंत शर्मा, निर्मल जैन ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस झांकियों व प्रमुख जैन समाज बंधुओं विजय जैन, नितिन जैन, राजकुमार जैन, नीरज जैन, हेमंत जैन का मोतियों की माला पहना कर व कागज के फूलों की वर्षा कर अभिनंदन स्वागत किया।
इस अवसर पर हरिप्रसाद जाटव, श्रीमती ममता पूर्णिमा बुंदेल, लक्ष्मी धोलखेड़िया, लाजवंतीलता डाबरा, सरोज गहलोत, श्रीमती कांता, आशा राणा, धीरज बुंदेल, शांति, श्रीमती शीला, श्रीमती उषा इत्यादि मौजूद रहे।
भवदीय
(द्रोपदी कोली)
मो. 93513 29069

error: Content is protected !!