कांग्रेस की और से ईद मुबारक कार्यक्रम आयोजित

अजमेर 22 अप्रेल ( ) ईद उल फितर के अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की और से सब्जी मंडी केसर गंज स्थित ईदगाह के बाहर ईद मुबारक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर नमाज पढ़ने आये हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों को कांग्रेस जनों ने गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी तथा देश में अमन चैन व भाई चारा कायम रहने की दुआ की l
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी सी सी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता, हाजी इंसाफ अली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद खान, निर्मल बैरवाल व पवन ओड, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा, युवा नेता डॉ सुनील लारा, आरिफ हुसैन, पार्षद सर्वेश पारीक, नितिन जैन, लक्ष्मी बुंदेल, हितेश्वरी टांक, शाकिर खान, सैयद फैजल, सुनील मोतियानी, शक्ति सिंह रलावता, एस एम अकबर, राजकुमार तुल्स्यानी, मनीष सैन, हरि प्रसाद जाटव, हिमांशु गर्ग, हुमायु खान, उमेश शर्मा, चेतन पंवार, अब्दुल हफीज खान, अमित टांक, इंद्रा सुनिया, चंद्रेश सुनिया, मुकेश सबलानिया, विष्णु गौड़, निर्मल पारीक, घनश्याम शर्मा, पुनीत सांखला, उमेश बुंदेल, सलीम मोहम्मद, राजीव कच्छावा, रहमान पेंटर, रुस्तम अली घोसी व अब्दुल अजीज मुल्तानी सहित अनेक कांग्रेसजनों ने ईद मुबारक कार्यक्रम में शामिल होकर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारक बाद दी l

error: Content is protected !!