महाघेराव हेतु जिलाध्यक्ष भूतड़ा के नेतृत्व में पीले चांवल बांट देंगे न्योता

केकडी 22 अप्रेल(पवन राठी)
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन, भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक, जंगलराज, भ्रष्टाचार, दलित व महिला उत्पीडन के विरुद्ध आगामी 25 अप्रैल को अजमेर कलेक्ट्री पर होने वाले जनआक्रोश महाघेराव से आमजन को जोड़ने व निमंत्रित करने, इस हेतु संपूर्ण अजमेर देहात जिले में रैली के रूप में जनसंपर्क करने एव आमजन को पीले चावल देने हेतु भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में रविवार 23 अप्रैल को पुष्कर में गऊघाट से पूजा अर्चना के बाद रवाना होंगे।
भाजपा जिला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि जन विरोधी कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने हेतु आयोजित इस जनसंपर्क कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
पुष्कर गऊघाट पर रविवार 23 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेशसिंह रावत, रामस्वरूप लांबा, जिले के पदाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।यहां पूजा अर्चना के बाद सभी भाजपा नेताओं का काफिला अजमेर देहात जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश मंडलों में आमजन को 25 अप्रैल के महाघेराव हेतु पीले चावल देकर निमंत्रित करने हेतु कूच करेगा। यह काफिला पुष्कर से प्रातः 10 बजे गऊघाट से विधिवत पूजा करके शुरू होगी जो केकडी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 01: बजे सरवाड़, दोहपर 01.30 बजे केकडी, होते हुए बिजयनगर के लिए प्रस्थान करेंगी।

error: Content is protected !!