मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर व खेल मंत्री अशोक चांदना साहब के अजमेर आने पर जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग मानव अधिकार एवं सूचना का अधिकार विभाग के अध्यक्ष अनुज टंडन ने मुलाकात की और कहा कि वकीलों के लिए सामुदायिक भवन के लिए अजमेर में अब तक जमीन आबंटित नहीं हुई है। खेल मंत्री चांदना ने आश्वस्त किया कि जल्द ही कार्रवाई होगी और जयपुर व जोधपुर की तर्ज पर अजमेर में भी गेस्ट हाउस एवं सामुदायिक भवन वकीलों के लिए बनाया जाएगा।