अजमेर, 21.5.2023 / शनिवार शाम को कार्यसिद्ध श्री बालाजी मंदिर रामगंज अजमेर द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। रामगंज महिला मंडल की ओर से भी पुष्पवर्षा व माल्यार्पण किया गया, साथ ही शोभा यात्रा में सम्मिलित भक्तजनों को फ्रूटी का वितरण किया गया।
शोभायात्रा निकलने के पश्चात् सड़क पर बहुत सा कचरा हो गया था, जिसे रामगंज महिला मंडल की व्यवस्था में सम्मिलित बच्चों, रिद्धि, ध्रुव, प्रतीक, मधुर, डॉ. शिवांगी द्वारा स्वप्रेरणा से तत्काल, एकत्र कर कचरा घर में डाला गया, जिसकी उपस्थित दर्शकों एवं पुलिस प्रशासन ने दिल खोल के प्रशंसा की।
संजय शर्मा
श्यामजी केमरा रिपयर्स,
मूलचन्द हलवाई वाली गली,
रामगंज, अजमेर
9928035836