बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 11 जून को

अजमेर 07 जून। आधुनिक नाट्य कला संस्थान द्वारा 11 जून रविवार से लाखन मिनी थिएटर मोती विहार राम नगर में सायंकाल 6ः00 बजे से 7ः30 बजे तक प्रतिदिन बाल नाट्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक बालिकाएं भाग ले सकते है।
नाट्य शिविर के शुभारंभ पर नाटक “नाटक नहीं” का मंचन मिनी थिएटर पर किया जाएगा। इस नाटक का निर्देशन लाखनसिंह व सहनिर्देशन विकल्प सिंह करेंगे। संस्था अध्यक्ष डॉ हरबंस सिंह दुआ ने बताया कि यह शिविर निशुल्क होगा इसमें बच्चों को अभिनय के साथ-साथ रूप सज्जा, वेश सज्जा, मंच सज्जा, वह नाटक से जुडे़ विभिन्न आयाम सिखाए जाएंगे।
कार्यक्रम के सयोंजक नरेंद्र भारद्वाज रहेंगे। इस अवसर पर जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक श्री राजेंद्र शर्मा राजू और एस.पी वर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
नाट्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 9413993247पर अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
विकल्प लाखन सिंह
9829507370

error: Content is protected !!