बाबा स्वामी तुलसीराम साहिब जी का 55वां वार्षिकोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन झंडारोहण एवम् भजन कीर्तन, दूसरे दिन श्री सुखमणि साहिब का पाठ एवं भजन कीर्तन एवं आज तीसरे दिन पाठ साहिब का भोग साहब और भजन कीर्तन के साथ लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर व बाहर से आए संतो में स्वामी ईश्वर दास, किशनगढ़ से साईं श्यामलाल जी, अजमेर से गौतम साईं, अर्जुन साई, आत्म दास साई, राधु भगत, हरशुल, दादा गिरधारी लालजी, अशोक गाफिल उपस्थित थे। पाठ साहिब भोग के बाद लंगर प्रसादी में अजमेर एवम अलग-अलग शहर से भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सतना, सागर, अहमदाबाद, बड़ौदा, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, किशनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद इत्यादि जगहों से आए श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किए। सभी ने मिलकर वार्षिकोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
ईसाई मोहल्ला अजमेर स्थित श्री तुलसी किशनधाम सेवा मंडल के ट्रस्टी सी.आर. माखीजानी ने बताया कि देश के कई कोनों से श्रद्धालुओं का आना पिछले तीन दिन से जारी था, आज तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ देश विदेश से आए संत महाजनो एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
मनीष प्रकाश किशनानी
सेवादार
9414435920