मेवाड़ कप फाइनल देर रात संपन्न

मेवाड़ कप पर जिंक का कब्जा
*उदयपुर की हिंदुस्तान जिंक ने भीलवाड़ा की मेवाड़ टीम को हराया*

रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता *मेवाड़ कप भीलवाड़ा*का फाइनल भीलवाड़ा के सेंट एंसेल्म स्कूल ग्राउंड में खेला गया. कार्यक्रम का आयोजन गत 4 जून से 9 जून तक आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में युवाओं की राजस्थान के विभिन्न जिलों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया .राज्य स्तरीय इस टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी अपनी शिरकत दी .
जवाहर फाउंडेशन के द्वारा सहयोग से फुटबॉल का यह लीग मैच भीलवाड़ा में प्रथम बार आयोजित की गई . समापन समारोह में भीलवाड़ा की मेवाड़ टीम और उदयपुर की हिंदुस्तान जिंक टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ .इस मैच को हिंदुस्तान जिंक टीम ने 4-1 के अंतर से भीलवाड़ा टीम को हराया .

कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दी. इस अवसर पर मौजूद रहे विट्ठल शंकर अवस्थी (विधायक) भीलवाड़ा, ,लादू लाल तेली भाजपा जिला अध्यक्ष ,महेश सोनी संगठन महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी हेमेंद्र शर्मा जिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश खटीक सचिव भीलवाड़ा फुटबॉल एसोसिएशन ,रजनीश वर्मा प्रभारी जवाहर फाउंडेशन एवं ओएसडी एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप , हिंदुस्तान जिंक के ओनर चेतन मिश्रा लोकेंद्र पांड्या असिस्टेंट मैनेजर सीएसआर आरसब्ल्यूएम ,शैलेंद्र चौधरी तथा चेतन शर्मा कार्यक्रम आयोजन सचिव सहयोगी शंकर लाल जीनगर मौजूद रहे.संत असल्म स्कूल के मैनेजर फादर बाबू व प्रिंसिपल फादर स्टेनी ने सफल आयोजन के लिए सभी को आभार प्रकट किया l

error: Content is protected !!