जानकारी में आया है की कुछ लोग प्रायोजित रूप से कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर स्कूल संचालको के नाम पर वासुदेव देवनानी जी को राजनितिक नुकसान पहुंचाने की साज़िश के तहत कार्य कररहे है जिसका स्कूल क्रांति संघ जो कि स्कूलों का अब तक का सबसे बड़ा संगठन है जिसमे सबसे ज्यादा सीबीएसई व RBSE स्कूल्स सदस्य है एवं स्कूलों की तरफ़ से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता है जो की स्कूलों व विद्यार्थियों के हित में कार्यरत है जिसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान है एवं साथ ही राजस्थान में संचालित अन्य किसी भी संगठन का भी इस प्रकार की राजनीती जो की अजमेर में संचालित की जारही है उससे कोई भी लेना देना नहीं है. संगठन व स्कूले इस प्रकार की ओछी राजनीती से कोसों दूर है. व्यक्तिगत प्रलोभन के करण कुछ लोग जानबूझकर इस प्रकार का कार्य कर रहे है वो घोर निंदनीय है.
हेमलता शर्मा
अध्यक्ष
स्कूल क्रांति संघ राजस्थान