उद्योग मंत्री ने की पूजा अर्चना

अजमेर, 12 जून। उद्योग एवं देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुतंला रावत तथा आरटीडीसी के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को पुष्कर में पूजा अर्चना की।
उद्योग एवं देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत सोमवार को अजमेर जिले के प्रवास पर हैं। उन्होंने आरटीडीसी के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ के साथ पुष्कर में ब्रह्म मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके पश्चात गायत्री मन्दिर एवं श्री भूणां जी मन्दिर में भी दर्शन किए। यहां मन्दिर कार्यकारीणी के साथ तीर्थ स्थल के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गई। स्थानीय नागरिकों ने गुर्जर आस्था के अनुसार श्मशान भूमि आवंटन की मांग रखी। भूमि आवंटन के सम्बन्ध में सक्षम स्तर से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। यहां की गौशाला का भी अवलोकन किया गया।
पुष्कर के श्री प्रेमप्रकाश आश्रम स्थित माधेश्वर महादेव मन्दिर में दुग्धाभिषेक कर विधी विधान के साथ पूजा की गई। पूजा श्री जयप्रकाश पाराशर एवं श्री विरेन्द्र पाराशर ने मंत्रोचारण के साथ सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, श्री सौरभ बजाड़, श्री नौरत गुर्जर, श्री नवीन कच्छावा, श्री संजय पाराशर, श्री सर्वेश पारीक, श्री ओम डोल्या, श्री बैद्यनाथ पाराशर, श्री अरूण पाराशर, श्री जगदीश कुर्डिया, श्री घनश्याम सिंह कडैल, उपखण्ड अधिकारी श्री निखिल कुमार, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बच्चानी सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!