जयपुर, 23 जून (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 23 जून, 2023 को झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में ’युग पुरूष सतगुरू ’स्वामी टेऊँराम महाराज’ को समर्पित मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अकादमी सचिव योगेन्द्र गुरनानी ने बताया कि गोष्ठी में जयपुर की साहित्यकारा डा.रूपा मंगलानी ने ’युग पुरूष सतगुरू स्वामी टेऊँराम’ विषयक अपने आलेख में स्वामी टेऊँराम के जीवन दर्शन, आध्यात्मिक विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि स्वामी टेऊँराम परम सिद्ध सन्त और युग पुरूष थे। जयपुर की नमिशा खेमनानी ने ’स्वामी टेऊँराम जूं सिख्याऊँ’ विषयक आलेख में टेऊँराम महाराज द्वारा दी गई 16 शिक्षाओं का विस्तार से वर्णन किया।
जयपुर की डा.दीक्षिता अजवानी, अजमेर के जयकिशन गुरबानी एवं जयपुर की ज्योति पहलवानी ने सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन के बलिदान, जीवन मूल्यों एवं उनकी शौर्यगाथा का विस्तार से वर्णन किया। जयपुर साहित्यकारा डा.गायत्री ने ’हरफन मौला कलाकार सतराम रोहरा’ विषयक अपने आलेख में उनके गीत, संगीत व निर्देशित फिल्मों का बखूबी वर्णन किया। वरिष्ठ साहित्यकार डा. खेमचंद गोकलानी ने आज़ाद कविता ’गुजरी वई सा याद न कर’ एवं ’कींअ विसारियां सिन्धी बोली’ एवं डा. जानकी मूरजानी ने कविता ’मुहिंजा प्यारा वतन’ एवं ’दोस्ती सुर में वजण वारो सुरीलो साज आ’ प्रस्तुत की।
गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार रमेश रंगानी, गोबिन्दराम माया, पूजा चांदवानी, हेमा चंदानी, रोमा चांदवानी, हर्षा पंजाबी, हेमनदास, डा.पूनम केसवानी, गोपाल, महेश किशनानी, डा.विवेकानंद गोस्वामी, निवाई की योग्यता ईसरानी एवं कविता ईसरानी तथा सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन पूजा चांदवानी ने किया।
(योगेन्द्र गुरनानी)
सचिव