साध्वी जी हंसज्ञाश्रीजी महाराज, साध्वीजी हंसरतिश्रीजी महाराज आदि ठाणा-5 का भव्य चातुर्मास प्रवेज जुलूस आज हर्षोल्लास से श्री पुनमचंद करनावट के अरिहंत कॉलोनी स्थित निवास स्थान से बैंड बाजों के साथ भगवान महावीर की जय-जयकार के नारों के साथ प्रारम्भ हुआ, जुलुस में समाज के प्रमुख सुरेशचंद खींवसरा, डॉ. जयचंद बैद, प्रकाशचंद भंडारी, रिखबचंद सचेती, पारसचंद ललवानी, अनिलकुमार कक्कड़, लखपतराज भण्डारी एवं अन्य श्रावक-श्राविका, युवानों ने भाग लिया, जुलूस अरिहंत कॉलोनी से प्रारंभ होकर वीर लोकाशा कॉलोनी स्थित वासुपूज्य स्वामी मंदिर पहुँचा, वहाँ साध्वी भगवंत द्वारा सामूहिक चैत्यवंदन कर फॉयसागर रोड़ स्थित विजयकलापूर्ण सूरि जैन आराधना भवन पहुँचा, जहाँ श्राविकाओं ने गुरूवंदन-गंवली कर बहुमान भाव से साध्वीजी का स्वागत किया, साध्वी भगवंत ने अपने मंगल प्रवचन में दुर्लभ मानव जीवन को धर्म आराधना मय बना कर मोक्ष प्राप्ति लक्ष्य के बारे में सरल भाषा में समझाया, श्रीमती सुनिता खाबिया ने ‘भव्य चातुर्मास आराधना की पावन ऋतु आई’ गीत गाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर किया, आगामी चौमासी चौदस दिनांक 2 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले ग्रंथ ‘श्रावक के 36 कत्र्तव्य’ वहोराने का लाभ सुरेश चंद खींवसरा ने लिया, मंत्री पुनमचंद करनावट ने बतलाया। पुनमचंद करनावट मंत्री
