णमोकार महामंत्र अनुष्ठान की प्रवचन सभा के दौरान मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने कहा कि ऐसी भावना हर मनुष्य की होनी चाहिए कि संसार में जितने भी जीव है सब सुखी रहे किसी से कोई राग द्वेष ना हो मनुष्य गति प्राप्त होने के पश्चात उसे सत मार्ग पर लगाना हर मनुष्य का कर्तव्य है आज की प्रवचन सभा में श्री महावीर प्रसाद विकास सेठी परिवार ने मुनिश्री को शास्त्र भेंट किए और मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का लाभ प्राप्त किया
णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में सामूहिक रूप से णमोकार महामंत्र का जाप किया जा रहा है प्रतिदिन णमोकार महामंत्र जाप के पूर्व मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज अपने मार्मिक प्रवचनों से युवा वर्ग को धर्म संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं णमोकार महामंत्र अनुष्ठान के पश्चात आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज की आरती की गई श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में चल रहे णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में 9 जुलाई को शांतिलाल जी पाटनी के माध्यम से दी प्रदान किया जाएगा