अजमेर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ महाघेराव

अजमेर 18 जुलाई। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ महाघेराव अजमेर में राजस्थान सरकार के पेपर लीक प्रकरणों को और भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को परम्परा बनाने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरपीएससी महाघेराव किया गया।
महाघेराव से पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के बाहर रीट परीक्षा में हुए घोटाले, पेपर लीक घोटाले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि युवा मोर्चा का कार्यकर्ता पृथ्वीराज चौहान की नगरी में मत चुके चौहान की कहावत पर राजस्थान सरकार को उखाड़ फैकने का संकल्प लेता है। सरकार द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व अन्य मामलों में राजस्थान की जनता को दिखा दिया है, मोदी सरकार जैसा करती है वैसा कर दिखाती है। कांग्रेस के खिलाफ महाघेराव पर बोलते हुए कहा कि हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं, हमारा मकसद राजस्थान सरकार बदलनी चाहिए। राजस्थान के युवाओं के बाजुओं में इतना दम है कि कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेक भाजपा की सरकार बनाने में पार्टी का हर सिपाही तैयार है। जोशी ने कहां कि दयानन्द सरस्वती, विवेकानन्द, राजाराम मोहन रॉय, मंगल पाण्डे ने सामाजिक बुराईयों व अराजकता के विरोध में युवावस्था में समाज सुधार का कार्य किया। आज कांग्रेस का भ्रष्टाचार एक बड़ी सामाजिक विश्मता बन चुका है जिसे युवा ही समाप्त करेगा। जोशी ने कहां आरपीएससी में 18 लाख की रिश्वत लेते कांग्रेस का पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत का रंगे हाथों पकड़ा जाना इस बात का प्रमाण है कि आरपीएससी कांग्रेस सेवा आयोग बन चुकी है तथा अभी जो भीतर बैठ कर युवाओं का भविष्य बरबाद कर रहे है उनके विरूध तीन माह बाद बनने वाली भाजपा की सरकार निष्पक्ष रूप से कठोर कार्रवाई करेगी। आरपीएससी के इस खुले भ्रष्टाचार में कांग्रेस की भागीदारी का प्रमाण यह है कि कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद व उनसे जुड़े लोग पेरवीकार बने हुए हैं।
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहां कि देश में जहां’ जहां कांग्रेस की सरकार है वहां वहां युवाओं की भावनाओं को कुचला जा रहा है उनका भविष्य अन्धकार मय कर बेरोजगारी की कगार पर खड़ा कर दिया है उन्होनें युवा मोर्चा के कार्यकत्ताओं को कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य के लिए यह तीर्व आंदोलन का समय है हम लाठी डंडे खाकर भी करोड़ो कार्यकर्त्ता कांग्रेस को उखाड़ फैकने के लिए तैयार है, हमारी सरकार आते ही जांच कराकर युवाओं के साथ हो रहे दुरव्यहार के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही करा कर युवा वर्ग का न्याय दिलाएंगे।
बाबा बालकनाथ ने कहा कि पेपर लीक करने वालों के खिलाफ बुलडोजर क्यों नहीं चला राजस्थान सरकार ने पेपर चोरी, युवाओं को शोषण किया है, भाजपा की सरकार आते ही नहीं सहेगा राजस्थान, भ्रष्टाचार, किसानों का कर्ज माफी का वादा, पेपर लीक खुलेआम, बहन बेटियों दलित आदिवासियों का अपमान। राजस्थान की जनता माफ नहीं करेगी, भाजपा की सरकार आते ही विकास को प्राथमिकता देगें। बालकनाथ ने कहां कि बोर्ड के पिछले रीट परीक्षा के लेवल प्रथम के बाद लेवल द्वितीय के प्रश्नपत्र आउट हुए करीब राजस्थान के 10 लाख से अधिक गरीब व मध्यम वर्ग से 600 परीक्षा आवेदन शुल्क 700 से 800 ऑनलाइन आवेदन शुल्क अत्यधिक दबाव के चलते ई-मित्र वालों ने जरूरत से ज्यादा वसूल किए जाने जाने का खर्चा कुल मिलाकर 2000 प्रत्येक परीक्षार्थी से इस सरकार ने वसूल करें हैरानी की बात यह है कि पेपर आउट कांड के भ्रष्टाचार में लिप्त रीट परीक्षा का ज्यादातर काम और कम्प्यूटर का ठेके पर ठेकेदार को दिए गए हैं कुछ अध्यापकों को जोड़ा गया था जबकि खुद बोर्ड में सक्षम कर्मचारी होते हुए भी नाम मात्र के ही रीट परीक्षा सेल में रखे गए। जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की रवि देशभर में साथी उसी को गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार का प्रमुख केन्द्र बना रखा है रीट परीक्षा के घोटाले के अलावा भी कम्प्यूटर वितरण योजना में भी कम्प्यूटरों के लिए पैसा सरकार बोर्ड से मांग रहीं है क्योंकि खुद बोर्ड के बजट से बहुत ज्यादा है छात्र-छात्रओं युवा वर्ग से वसूली गई फीस को भी यह सरकार नहीं बख्श रही है।
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आरपीएससी की भर्ती व पेपर लीक मामलें में रेखाकिंत हो रहे है, युवा मोर्चा का कार्यकर्ता आंदोलन खड़ा कर कांग्रेेस की भष्ट सरकार को उखाड़ फैकने के लिए संकल्पबद्ध है।
युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी नेहा जोशी ने कहां कि हर जोश जुर्म की ठक्कर में संघर्ष हमारा नारा हैं।
युवाओं की सभा को सांसद भागीरथ चौधरी, सह-प्रभारी अरविन्द यादव अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधायक अनिता भदेल, प्रदेश भाजपा प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, विपुल शर्मा, सुमित अग्रवाल, चन्द्रवीर सिंह चौहान, मंच संचालन मिडिया प्रदेश महांत्री युवा मोर्चा राजकुमार बेवाल, अनन्त विश्नोई, उप महापौर नीरज जैन, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने भी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेक भाजपा की सरकार लाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, महापौर ब्रजलता हाडा, धर्मेश जैन, पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, युवा मोर्चा शहरं जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष अर्जुनलाल बेड़िया, राहुल भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियशील हाडा, महामंत्री संपत सांखला, वेद प्रकाश दाधीच, उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल, विकास सोनगरा, आर्य मण्डल प्रभारी कंवल प्रकाश किशनानी, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, प्रवीण जैन , जिला मंत्री राजेश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी अनिश मोयल, सह-प्रभारी रचित कछावा, शेलेन्द्र परमार, दुर्गाप्रसाद शर्मा, शुभमनाथ योगी, महेन्द्र पाटनी, किशन बंग, सभापति दिनेश राठौड़, शम्भू शर्मा, दिपेन्द्र लालवानी, मोहन लालवानी, फराद सागर, योगेश शर्मा, देवेन्द्र शेखावत, सतीश बंसल, महेन्द्र जादम, हेमन्द सांखला, राजेश, मनोज डिडवानियां, प्रशान्त यादव, अंकित गुर्जर, मनीष मारोठिया, मुकेश खिंची, संजय अरोडा आदि मौजूद रहे।
आरपीएससी का महाघेराव
अजमेर 18 जुलाई आरपीएससी को घेरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय तेजेस्वी सूर्या, सांसद बाबा बालकनाथ व प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में बोर्ड ऑफिस चौराहे से युवाओं का जत्था सिविल लाइन्स थाने होते हुए आरपीएससी की तरफ बढ़ा कई तरीके के बेरिकेटिंग लगाए गए थे, परन्तु यह महाघेराव के कार्यक्रर्ता आगे बढ़ते गए, आगे घूघरा घाटी पर कांग्रेस के निर्देशन पर पुलिस ने कार्यक्रर्ता पर लाठियां व डेंड बरसाएं जिससे कहीं पदाधिकारी व कार्यक्रर्ता चोटिल हुए। परन्तु उसके बावजूद भी कार्यक्रर्ताओं द्वारा इन सभी मामलों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार को उखाड फेकने के लिए युवाओं में जोश और बढ़ गया। आने वाले दिनों में कार्यक्रर्ता द्वारा कांग्रेस के खिलाफ नहीं सहेगा राजस्थान अभियान में जुट कर भाजपा की सरकार लाने में प्रतिबद्ध है।
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान द्वारा अजमेर के आरपीएससी पर लोकतांत्रिक अधिकारों प्रक्रियाओं के अनुसार महाघेराव प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं पर किए गए निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज का विरोध करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चेतावनी दी है की गहलोत की पुलिस की लाठी का प्रहार युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर नहीं बल्कि पूरे राजस्थान भर के उन युवाओं पर हुआ है जो गहलोत सरकार के लोक सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बेरोजगार हो गए हैं यह अत्याचार की पराकाष्ठा है इसको राजस्थान का युवा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहां की युवा मोर्चा के शांतिपूर्ण पदयात्रा पर अशोक गहलोत की सरकार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रवृत्ति को राजस्थान में भी लागू कर रही है युवा मोर्चा के तीन पदाधिकारी जेएलएन चिकित्सालय में क्रिटिकल यूनिट में एडमिट है घायलों को जनाना अस्पताल भेजा गया जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है उनको वहां से लाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं है हमने जेल परिसर के बाहर प्राइवेट एंबुलेंस चालकों से गुहार लगाई और घायलों को यहां बुलवाया कुछ बहुत ज्यादा क्रिटिकल होने पर उनको जयपुर भेजा गया है भारतीय जनता युवा मोर्चा संकल्प करता है कि अशोक गहलोत सरकार के इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने तक चौन से नहीं बैठेंगेराजस्थान में किसी भी हालत में इस प्रवृत्ति को नहीं चलने दिया जाएगा अलवर सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा बालक नाथ ने गहलोत को चुनौती दी कि उक्त प्रदर्शन के दौरान युवाओं पर किया गया लाठीचार्ज जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग घायल हुआ है इसको राजस्थान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी जब राजस्थान का युवा वर्ग कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट आचरण से अपना दर्द व्यक्त करने आरपीएससी पर जा रहा था उस दर्द को लाठीचार्ज कर कुचलने का प्रयास कर युवाओं की भावनाओं को कुचला नहीं जा सकता भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता गहलोत सरकार संकीर्ण सोच का हर स्तर पर विरोध करेगा सांसद भागीरथ चौधरी ने इस निर्मम लाठीचार्ज की ब्रत्सना करते हुए कहा कि यह लाठीचार्ज केवल युवाओं पर नहीं बल्कि रोजगार मांगने के लोकतांत्रिक अधिकारों पर है वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत श्रीकिशन सोनगरा झमनानी विधायक वासुदेव देवनानी अनिता भदेल जिलाध्यक्ष रमेश सोनी देवीशंकर भूतड़ा महापौर ब्रजलता हाड़ा नीरज जैन भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविंद यादव सुरेंद्र सिंह शेखावत धर्मेश जैन पुखराज पहाड़िया सरिता जेना शिव शंकर हेड़ा संपत सांखला कमल प्रकाश किशनानी किशन बंग महेंद्र पाटनी विनीत कृष्ण पारीक दीपक सिंह राठौड़
धर्मेंद्र गहलोत डॉक्टर प्रियशील हाड़ा वंदना नोगिया सहित युवा मोर्चा में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के इस लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा इसे नहीं सहेगा राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पर लाठियों से प्रहार किया गया युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गार्ड चेची सुशील कुमार सुमित अग्रवाल नीरज जैन बाबूलाल गुर्जर विपुल शर्मा मोहित शर्मा राहुल जयसवाल मनन गहलोत राकेश कछावा अर्जुन नालिया सरवन सिंह चित्तौड़ विक्रम चौधरी सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

अरविंद यादव
प्रदेश सह संयोजक
भाजपा मीडिया विभाग राजस्थान
मो. 9414252930

error: Content is protected !!