अजमेर। वार्ड 62 के कई इलाकों में बुधवार को 5 वे दिन भी पानी नहीं मिला, इससे शहर की पब्लिक को परेशान होना पड़ रहा है। जबकि इस संबंध में अनेको बार जलदाय विभाग के अफसरों को अवगत करवाया जा चुका है। पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि बुधवार को भोपों का बाड़ा,इंदिरा कॉलोनी,घुघरा घाटी, जयपुर रोड,शमशान रोड हरिजन बस्ती,अनुपम नगर,रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर,हर्ष विहार सहित अन्य कई इलाकों में पानी नहीं पहुंचा। आमजन ने जब विभाग में संपर्क किया तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। जबकि गत दिनों ही एडिशनल चीफ को पानी वितरण को लेकर बरती जा रही कोताही के बारे में अवगत करवाया गया था। गोयल ने इंजीनियरों को निर्देश दिए थे, मगर इंजीनियर अपने ही विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर के आदेश की पालना नहीं कर रहे। 3 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री महेश जोशी को शिकायत भेजी जाएगी।