*कांग्रेस सेवा दल ने स्व. राजीव गांधी जी की 79 वी जयंती विचार गोष्ठी कर मनायी*

अजमेर ( ) दिनांक 20 अगस्त 2023 रविवार को अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय श्री *राजीव गांधी* जी की 79 वी जयंती कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर, विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में राजीव गांधी जी के चित्र पर फूलो की माला एवम पुष्प चढ़ा कर सेवादल पदाधिकारियों ने भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी को याद किया।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जन्म जयंती पर संबोधन में जिला अध्यक्ष *जय शंकर चौधरी* ने कहा कि स्व राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक हैं देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है. । 21वीं सदी के युवा भारत की कल्पना एवं पंचायती राज संस्थाओं को अधिकार दिलाने का, स्थानीय स्वायत्त शासन संस्थाओं में महिलाओं को रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया और स्व गांधी ने मानव सेवा को प्राथमिकता दी ।
राजस्थान प्रदेश सेवादल यंग ब्रिगेड सचिव *विवेक कड़वा* ने कहा कि मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया। महासचिव डॉक्टर राकेश शर्मा ने कहा कि संगठन के बिना कोई कार्य संभव नहीं है संगठन में शक्ति है सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीड की हड्डी है। स्वर्गीय राजीव गांधी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी, यंग ब्रिगेड सेवादल जिलाध्यक्ष मुकुल यादव , प्रदेश सचिव विवेक कड़वा, जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार चौधरी जिला सचिव अशोक सुकारीया ,जितेंद्र चौधरी,जिला प्रवक्ता विकास मीणा , छोटू सिंह रावत,लक्ष्मण रावत , सहित समस्त कांग्रेस सेवादल कार्यकर्तागण ने प्रिय नेता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

*विवेक कड़वा*
प्रदेश सचिव ,
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड
9610 786 923

error: Content is protected !!