अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू, पद्मावती केंद्र व श्री जैन श्वेतांबर तेरा पंथ सभा अजमेर द्वारा अजमेर मे नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर दिनांक 20.08.2023 को तेरापंथ भवन सुंदर विलास अजमेर मे आयोजित किया गया।
महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र के चैयरमेन गजेंद्र पंचोली व पद्मावती केंद्र की चैयरपर्सन मीना शर्मा ने बताया कि नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल जयपुर से इस शिविर मे डॉ देवेंद्र श्रीमाल कार्डियोलोजिस्ट, डॉ अभिनव गुप्ता पेट आंत व लीवर रोग, अजमेर के डॉ मनोज शर्मा आर्थोपेडिक सर्जन व फिजियोथिरेपीस्ट डॉ मनंजय जैन ने अपनी नि:शुल्क सेवाये प्रदान करी ।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा अजमेर के अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व अजयमैरू केंद्र संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया कि यह शिविर आमजन के लिये पूर्णतः नि:शुल्क था ।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के सचिव विपिन जैन व कोषाध्यक्ष विमल श्रीमाल ने बताया कि शिविर मे पंजीकृत मरीजो के अलावा स्पाट पंजिकरण करा कर भी इस शिविर मे भाग लिया ।
कुल 153 मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया ।
पद्मावती केंद्र की सचिव निकिता पंचोली व निक्की जैन ने बताया कि निःशुल्क जांचे ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर ई सी जी भी निःशुल्क कराये गये ।
अजयमैरू कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या व पद्मावती कोषाध्यक्ष मोना जैन ने बताया कि मरीज शिविर मे अपनी पुरानी जांचे भी साथ लेकर आये थे।
अजयमैरू केंद्र वाईस चैयरमेन राज कुमार गर्ग ने बताया कि पद्मावती केंद्र निदेशिका निक्की जैन इस शिविर की संयोजक बनायी गयी थी ।
शिविर के पश्चात सेवा देने वाले चिकित्सको को स्मर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन कमल गंगवाल ने किया । अशोक छाजेड़ ने सबको धन्यवाद दिया ।
इस शिविर मे अजयमैरू, पद्मावती केंद्रो व श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के उपरोक्त पदाधिकारीयो के अलावा रविंद्र लोढ़ा, अनील लोढ़ा, लोकेश जैन सोजतिया, संतोष काठेड़, राज तिलक जिंदल, राजेंद्र स्वरुप माथुर, डॉ राजेश कुमार, प्रेम कुमार जैन, लता माथुर, सुमन गर्ग गरिमा सारस्वत, पूर्णिमा लोढ़ा, राजेंद्र गांधी, पार्षद अनिता चोरसिया, मनीष चोरसिया, विमल चंद श्रीश्रीमाल, संतोष जी मेहता, यशवंत मेहता, महेंद्र सुराणा, विपिन जैन, अनिल छाजेड़, सारिक छाजेड़, राजेश छाजेड़, बी एल सामरा, लाभचंद श्रीश्रीमाल, संजय राज छाजेड़, नेमीचंद श्री श्रीमाल, रेखा मेहता, भावना जैन, सुनीता सारिक छाजेड़, सुनीता संजय राज छाजेड़, दीपिका श्रीश्रीमाल, रश्मी श्रीश्रीमाल, मंजू श्रीश्रीमाल, ज्योति छाजेड़ इत्यादि उपस्थित थे ।
विजय पांड्या
9783933641
सचिव
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू