विजयनगर में आयोजित किसान सम्मेलन में अजमेर से शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

अजमेर / बिजयनगर मे किसान सम्मेलन मे राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की किसान रैली में अजमेर से कांग्रेस कार्यकर्ता नानकी पैलेस पर एकत्रित होकर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत भाटी जी व ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल जी के नेतृत्व में विजयनगर में किसान महासम्मेलन में भाग लिया इस महासभा सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन जी पायलट दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी हेमंत भाटी जी समेत तमाम नेताओं ने सभा को संबोधित किया ! अजमेर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस कार्यकर्ता विजयनगर किसान रैली में बसो व निजी वाहन के द्वारा कार्यकर्ता किसान रैली में शामिल हुए ! रैली में म युवराज सिंह भाटी, डॉ सुनील लारा मंडल अध्यक्ष मनीष सेन दीपक यादव उमेश बुंदेल संजय यादव नीरज भाटी ब्लॉक संगठन महामंत्री सूरज हरियाला, राकेश धाबाई , सुनील धानका बालमुकुंद टाक मनोनीत पार्षद अंकित मोटवानी गौरी शंकर विनोद आसनानी चेन्द्रश सुनिया मनीष चौरसिया विजय सिंह गहलोत शमसुद्दीन पुनीत सांखला प्रशांत धर्मेंद्र नागवाल देवेंद्र सिंह कन्हैया लाल बुंदेल शफीक कुरैशी संतोष टेलर हरि सिंह, मनोज कुमार लाल जी सोहिल चिश्ती संजय डागोरिया मनोज ज्योतियाना, राहुल, हेमेंद्र, प्रमोद रूपचंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे !

error: Content is protected !!