सावन के आखिरी सोमवार को

हर वर्ष की भाँति इस बार भी श्री हनुमान मंदिर विकास सीमित गढ़ी मालियान की और से भव्य कावड यात्रा का आयोजन किया गया
जिसमें हनुमान जी कावड़ यात्रा के साथ चल रहे थे
और झूमते नाचते भक्तों के साथ कावड़ यात्रा मंदिर पहुंची सहस्त्र धारा का आयोजन किया गया उसके पश्चात और प्रसाद वितरण किया गया समिति के अध्यक्ष दिलावर चौहान ने बताया की कार्य कार्यक्रम का आयोजन हनुमान मंदिर विकास समिति की ओर किया गया जिसमें सचिव रणजीत सिंह उपाध्यक्ष ओम महावर राजकुमार चौहान ओम ढलवाल सहित समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा

error: Content is protected !!