युवा जोश युवा सोच कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग

लायंस क्लब आस्था द्वारा युवा जोश युवा सोच कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 20 वर्ष के विद्यार्थियों के विचार जानने हेतु अजमेर के विभिन्न विद्यालय के विधार्थियों को संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आमंत्रित किया
जिसमे बच्चो ने इस विषय पर 500 शब्दों में अपने मन में आए भावो को उदगार किया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन सुरेंद्र मेहता के संयोजन में आयोजित आज के युग में किस प्रकार युवाओं की सोच है के विचार जानने हेतु
संस्कार पब्लिक स्कूल हाथीभाटा में विभिन्न विद्यालय के विधार्थियों को आमंत्रित किया जिससे यह जानकारी मिले कि आज के युवा में कितना जोश है और वे क्या सोचते हैं परिवार, समाज, देश के विकास हेतु क्या किया जा सकता है के बारे में विचार जाने
क्लब द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप किया विभिन्न विद्यालय से बच्चों के विचार प्राप्त हुए इन प्रतिभागी बच्चों को क्लब द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा
इस अवसर पर विद्यालय की एडमिस्ट्रेटर स्नेहलता शर्मा, अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ,
लायन राकेश गुप्ता सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रही

error: Content is protected !!