शिक्षण कार्य के दौरान संस्था प्रधान बनाकर भेजेंगे वीडियो

*शिक्षा विभाग में शिक्षकों हेतु जारी तुगलकी आदेश का रोष *
*आदेश वापस व समय पर भुगतान करने की मांग *

शिक्षा विभाग में नये तरह के आदेश आने से सरकार को शिक्षक संघो द्वारा विरोध झेलना पड़ रहा है।
राजस्थान स्कूल परिषद जयपुर द्वारा जारी आदेशानुसार प्रधानाचार्य को अब व्यावसायिक शिक्षकों के शिक्षण व प्रायोगिक कार्य का रोजाना वीडियो बनाकर जिला कार्यलय को भेजना है जिला कार्यलय समेकित सप्ताहिक वीडियो परिषद भेजेंगे।
इस तुगलकी आदेश के बाद शिक्षक संघो में रोष व्याप्त है।
राजस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ ने उपायुक्त मिथलेश मीणा द्वारा जारी इस आदेश को वापस लेने एवं व्यावसायिक शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान करने की मांग की गई।

error: Content is protected !!