भाजपा चुनाव आयोग संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि एक दिन पूर्व अजमेर के विभिन्न स्थानो पर जिस प्रकार से अजमेर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को रोक कर चिन्हित करके उनकी तलाशी व भाजपा से जुड़ी सामग्री मिलने पर गाड़ियां सीज कर रहे, उनको नजायज रूप से डराने का कृत्य किया है उस से शहर भाजपा में रोष है, जिस प्रकार भाजपा के द्वारा आदर्श आचार संहिता के समस्त नियमों के पालना करने के बाद भी किसी भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी में दुपट्टा मिलने पर, बूथ की सूची मिलने पर उसको जब्त व उसकी गाड़ी को सीज किया गया है उस से वर्तमान प्रशासन के लोग कांग्रेस सरकार की मशीनरी के रूप में काम कर रहे, व कांग्रेस को राहत पहुचाने के लिए कांग्रेस के द्वारा लगाए अधिकारी कार्य कर रहे है ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इस पर
तुरन्त प्रभाव से अजमेर के प्रशासन को पाबंद करे, इस प्रकार का कृत्य करने वाले अधिकारियों को पाबंद किया जाए जिस से चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना से नियमो में पूर्ण हो। कल फायसागर रोड़ पर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर विधायक ,शहर भाजपा अध्यक्ष का मौके पर पहुँचने के बाद नियमों की जानकारी मांगी तो मौके चेकिंग पर तैनात अधिकारी ने नियमो की जानकारी पर अनभिज्ञता जाहिर की , व बाकी गाड़ियों को गलती मानकर छोड़ दिया ,इस से कार्यकर्ताओं में गहरा रोष उत्पन्न हो गया।
अजमेर संयोजक जितेंद्र रंगवानी ने अजमेर के प्रशासन को पत्र में चेताया कि इस प्रकार आम कार्यकर्ता के साथ नही किया जाए शांतिपूर्ण मतदान हो।
व बूथ सूची कार्यकर्ता शत प्रतिशत हो इसको लेकर प्रयास रत है इसमें किसी की प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नही होता
इस प्रकार के अधिकारियों को पाबंद किया जाए।
राजीव भारद्वाज बगरु
संभाग प्रभारी, अजमेर
भाजपा चुनाव आयोग समन्वय विभाग राजस्थान
9928577734