*सबकी सेवा सबको प्यार और जियो और जीने दो के सिद्धांत पर सेवा कार्यों में अग्रणी महावीर इंटरनेशनल रॉयल। ब्यावर द्वारा आज सुभाष उद्यान में स्थित पक्षी घर में पक्षियों के लिए दाना एवं महावीर अन्न क्षेत्र में निर्धन व्यक्तियों हेतु भोजन सेवा की गई।*
*नवलेश बुरड़ के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन संस्था सदस्य मनोज एवं टीना रांका परिवार द्वारा उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। उन्होंने सभी को सेवा कार्यों के साथ अपने विशेष प्रसंगो को मनाने की प्रेरणा दी।* *प्रदीप मकाना के अनुसार इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा, बाबुलाल आच्छा, अमित बाबेल, मुकेश लोढा, मनोज हिंगड़, अभिषेक नाहटा, अपिल सांखला, पुष्पेन्द्र चौधरी, रोहित मुथा, दिलीप दक, मनोज रांका, गौतम रांका, नवलेश बुरड़, बाबुलाल आच्छा, टीना रांका, जितेन्द्र धारीवाल, अमित मेहता, राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।*
*वीर अशोक पालडेचा*
*अध्यक्ष*
*महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर*