मुजफ्फरपुर । शहर के सरैयागंज स्थित श्री नवयुवक समिति के सभागार में नटवर साहित्य परिषद के द्वारा मासिक कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार सत्येन , मंच संचालन विजय शंकर मिश्र , धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सुमन कुमार मिश्र ने किया ।
कवि सम्मेलन की शुरुआत आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री जी के गीत से किया गया । इसके बाद सृजन गवाक्ष पत्रिका के संपादक डॉ विजय शंकर मिश्र ने “आदमी वाह घोड़ा है जिसका लगाम वक्त के हाथों में है”,सुनाकर तालियां बटोरी।फिरोज अख्तर ने “मैं जो भी मांगता ऐसी मां हमारी थी” सुनाकर भरपूर तालियां बटोरी। डॉ जगदीश शर्मा ने “धड़कनें दिल की सुनने को डाला आला है” को खूब तालियां मिली।रामवृक्ष राम चाकपुरी ने “अलाब की रौशनी में जी रहा”सुनाकर तालियां बटोरी। लोकनाथ मिश्र ने “सूचनाओं का जाल,फंसता जा रहा मछली की भांति” सुनाकर तालियां बटोरी। अरुण कुमार तुलसी ने “आजादी मिली है हमें फरियादी जमात में ” को खूब वाहवाही मिली। सत्येंद्र कुमार सत्येन ने भोजपुरी रचना “केता दिन से मन करेला तनि रेलवा संगे संगे घूमती” सुनाकर वाहवाही बटोरी।उमेश राज की रचना “मानूं तो मैं संविधान मानूं न मानूं तो रहता अज्ञानी” को बहुत वाहवाही मिली। सुमन कुमार मिश्र ने “उस शख्स से अक्सर बचकर रहना चाहिए दोस्तों,जो कुछ कहने से पहले मुस्कुराता बहुत है ” को खूब तालियां बटोरी।सविता राज ने गजल “सोचती हूं मुझे क्या से क्या दे गया,एक उलझा हुआ वास्ता दे गया” सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। ओम प्रकाश गुप्ता ने “चलो कहीं और बनाएं आशियां” सुनाकर तालियां बटोरी। विजय शंकर प्रसाद ने “प्रतिमाओं हेतु माटी कर दर्द ” सुनाई।शशि रंजन वर्मा ने भोजपुरी रचना” समय के साथे जे चले ई,ओकरे साथ देला” सुनाई। सोहनलाल आजाद ने “मैं सदाबहार मतदाता हूं” सुनाई। यशपाल कुमार “तू हम सबसे मुंह मोड़ते अपनी सांसों को छोड़ते”सुनाई। विवेकानन्द शाही ने “हम उस भू भाग के वासी हैं जिस भाग में गंगा बहती है” सुनाई। सौरभ प्रभात ने ” योग को ,ध्यान को नव दिशा दे सकूं” सुनाई।मुन्नी चौधरी ने “काश नगमा पिघल जाता,बैठी हूं कब से” सुनाई।
अंजनी कुमार पाठक ने “इंडिया में रहो या भारत में रहो” सुनाई।ऊषा किरण श्रीवास्तव ने ” सविधान दिवस पर बाबा भीमराव..” । डॉ मो शिवतुल्लाह हमीदी ने ” नफरतों को मिटा कर देखिए” सुनाई। मौके पर यश राज,रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार