आज दिनांक 04 दिसम्बर 2023 – हाथी खेड़ा गांव स्थित सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव महोत्सव में मेरी माटी मेरा देश का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विशिष्ट अतिथि बिशप एप्स थॉमस डीश्सोसा, फादर कॉस्मो शेखावत, सिस्टर सुषमा, प्रकाश जैन, ग्राम सरपंच लाल सिंह रावत रहे। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर संगीता ने शब्दों से अतिथियों का अभिनंदन किया। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। बच्चों के द्वारा स्कूल की रिपोर्ट बहुत ही सराहनीय ढंग से प्रस्तुत की गई। अतिथियों के द्वारा एकेडमिक व अन्य कैलकुलर एक्टिविटीज में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
मेरी माटी मेरा देश नृत्य वाटिका के द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन संदेश देते हुए कहा वर्तमान समय में भारत ही एक ऐसा देश है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों के लोग, विभिन्न भाषाओं के लोग, विभिन्न धर्माे के लोग एक साथ प्रेम में भाईचारे के साथ रहते हैं। विविधता में एकता ही इस देश की संस्कृति पूरे विश्व में मिसाल कायम किए हुए हैं। स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की भी सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा उनके भविष्य की शुभकामनाएं की। सभी अतिथियों का शाला के प्रशासन द्वारा सफा शॉल बुके व मोमेंट को देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान व प्रशासन के द्वारा धन्यवाद व्यापित किया गया।
भवदीय
(फादर कोसमो शेखावत)
9829290353