श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में ‘रेड रिबन क्लब’ के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । रेड रिबन क्लब प्रभारी श्रीमती निधि पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में ‘हार्टफुलनेस सेंटर’ के सदस्य श्री हेमन्त शर्मा ने छात्राओं को मेडिटेशन से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए मेडिटेशन करवाया । डॉ. पंकज लाहोटी ने विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया साथ ही बीमारियों से बचाव के तरीके भी साझा किये । ‘हार्टफुलनेस सेंटर’ के कॉर्डिनेटर राकेश गहलोत ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से योग को दैनिक जीवन में उतारने पर बल दिया । कार्यक्रम के दौरान व्याख्यता श्रीमती प्रीती शर्मा, श्रीमती कोमल गुप्ता आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे । अंत में क्लब प्रभारी श्रीमती निधि पंवार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय ,ब्यावर